भारत और चीन के रिश्तों में चल रही तल्खियों के बीच बीते मंगलवार को गलवान घाटी में दोनों देशों की सेनाओं में हुई झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. इस बीच जवानों की इस शहादत पर देश के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी उन्हें उनकी इस कुर्बानी को नमन कर रहे हैं. जी हाँ, हाल ही में अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. जी दरअसल उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी. उन्होंने देश और हमारी रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी.''
Deeply saddened by the death of our bravehearts in #GalwanValley. We will forever be indebted to them for their invaluable service to the nation.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 16, 2020
My heartfelt condolences to their families pic.twitter.com/tGOGTU61X6
इसी के साथ ही अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा, ''गलवान वैली में हुई हमारी बहादुर जवानों की शहादत से बेहद दुखी हूं. राष्ट्र के लिए उनकी अमूल्य सेवा के लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे. शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.'' वहीं एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने भी शहीदों की शहादत को नमन किया. जी दरअसल उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''साल 2020 हमारे लिए सिर्फ नुकसान का पर्याय बन गया है. हमारे देश के बहादुर जवाब गलवान वैली में शहीद हो गए. मेरी संवेदना इन शहीदों के परिवारों के साथ है. देश आपकी शहादत को सलाम करता है. शांति के लिए क्या करना होगा.''
Just at loss of words for what 2020 has subjected us to. The brave hearts Martyred at the #GalwanValley comes as another terrible news . My heart goes out to their families . The nation salutes you #JaiHind #IndianArmy what will it take for peace to prevail !!
— Rakul Singh (@Rakulpreet) June 17, 2020
वहीं वरुण धवन और यामी गौतम ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. जी दरअसल यामी गौतम ने ट्वीट कर लिखा,''हमारे बहादुर जवानों के परिवारों के साथ में संवेदना है. देश की सुरक्षा के लिए दिए गए जवानों की इस शहादत के हम हमेशा ऋणी रहेंगे. मैं शांति की प्राथर्ना करती हूं.'' वहीं वरुण धवन के बारे में बात करें तो उन्होंने लिखा, ''जवानों की शहादत की खबर से मेरे दिल बेहद दुखी है. हम हमेशा उनकी इस कुर्बानी के लिए ऋणी रहेंगे.''
Heartfelt condolences to the families of our brave soldiers who got martyred We are deeply indebted to our Indian Army for their sacrifice and always upholding the security & integrity of the Nation. But really praying for peace & hope
— Yami Gautam (@yamigautam) June 16, 2020
Jai Hind???????? #GalwanValley
भारतीय शहीद जवानों को विक्की कौशल ने इस तरह किया सलाम
सुशांत को गले लगाकर बोलीं कृति- 'दिल का एक हिस्सा तुम्हारे साथ चला गया'