बिहार में फटा बम, युवक घायल

बिहार में फटा बम, युवक घायल
Share:

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में सोडा गोदाम रोड के पास बम धमाका होने से हड़कंप मच गया। दरअसल इस घटना में एक युवक गंभीररूप से घायल हो गया। घटना में घायल युवक को चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। उसका उपचार किया जा रहा है। हालांकि अन्य युवक घटनास्थल से फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार करीब 6 वर्ष से यह युवक किराये के मकान में रह रहा था।

धमाके के बाद सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे और मकान के दूसरे क्षेत्रों की तलाशी ली गई। जिसके बाद घर में बम होने की आशंका के चलते बम स्क्वाड की टीम को बुलाकर जांच की गई। धमाके की आवाज़ काफी दूर तक गूंजी।

ऐसे में आसपास के लोग दौड़कर उस स्थान पर आए। युवक को अस्पताल भिजवाया गया। युवक के सामान्य होने और फिर बम विस्फोट के कारणों का पता लगाने को लेकर पुलिस जुटी हुई है। पुलिस द्वारा संभावनाऐं जताई जा रही हैं कि आपराधिक वारदातों को अंजाम देने हेतु बम तैयार किया जा रहा था। पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -