मुंबई: मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में सोमवार दोपहर के वक़्त एक धमकी भरा कॉल आया, जिसमें कॉलर ने ताज होटल एवं मुंबई हवाईअड्डे में बम रखे होने की बात कही। इसको गंभीरता से लेते हुए आनन-फानन में पुलिस टीम ताज होटल एवं हवाईअड्डे की तहकीकात में जुट गई। तहकीकात के चलते पुलिस को कुछ संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ। अभी भी मुंबई पुलिस हवाईअड्डे एवं ताज होटल कें अंदर तहकीकात में जुटी है। साथ ही संदिग्ध कॉल कहां से आई, इसका भी पता लगा लगा रही है।
मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन करने वाले कॉलर ने कहा कि मुंबई के ताज होटल और मुंबई हवाईअड्डे पर बम रखा गया है। जैसे फोन उठाने वाला जवान उससे कुछ पूछ पाता, तुरंत कॉलर ने फोन कट करके स्विचऑफ कर लिया। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए बताए हुए स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया, किन्तु कुछ भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने बताया, यह कॉल उत्तर प्रदेश से आई थी। कॉल करने वाले का पता लगाया जा रहा है।
यह कोई ऐसा पहला मामला नहीं जब मुंबई पुलिस के पास धमकी भरी कॉल आई हो। कभी गेटवे ऑफ इंडिया तो कभी एयरपोर्ट उड़ाने। यही नहीं कभी-कभी तो किसी नेता को जान से मारने की धमकी देने तक के कॉल मुंबई पुलिस के पास आते हैं। पिछले वर्ष 31 दिसंबर को भी मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूप में एक धमकी भरा फोन आया था। कॉल करने वाले ने दावा किया था कि मुंबई में कई जगह धमाके होंगे। तत्पश्चात, पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई थी एवं जगह-जगह तलाशी अभियान आरम्भ कर दिए थे।
‘एक ही चिता पर करना अंतिम संस्कार…’ लिखकर 2 भाइयों ने एक साथ की खुदखुशी
टॉयलेट में टिशू पेपर पर लिखा मिला ‘बम’, घबराकर विमान से कूदने लगे यात्री और फिर...