प्रमोशन नहीं दिया तो शख्स ने लिया ऐसा बदला कि सुनकर काँप उठेगी रूह

प्रमोशन नहीं दिया तो शख्स ने लिया ऐसा बदला कि सुनकर काँप उठेगी रूह
Share:

सैलरी हाइक और प्रमोशन।।। अगर आप किसी ऑफिस में काम कर रहे हैं तो ये दोनों चीजें सबसे अधिक जरुरी मानी जाती है। हालाँकि अगर यह मन के अनुसार ना हो तो कई बार शख्स नाराज हो जाता है या दूसरी नौकरी तलाश लेता है। हालाँकि एक शख्स ने प्रमोशन ना मिलने पर ऐसा खौफनाक कदम उठाया, कि सुनने वालों के होश उड़ गए। जी दरअसल, ये कहानी अमेरिका में नौकरी करने वाले 58 साल के फांग लु (Fang Lu) की है, जो सिर्फ प्रमोशन नहीं मिलने की वजह से कातिल बन गया। जी दरअसल वह मूल रूप से चीन का रहने वाला है। बताया जा रहा है फांग लु ऑयलफील्ड सर्विसेज कंपनी Schlumberger में काम करता था।

जी हाँ और उसने अपनी कंपनी के बॉस और उसके पूरे परिवार (कुल 4 लोगों को) को सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि बॉस ने उसे नौकरी में प्रमोशन देने से इनकार कर दिया था। सुनकर आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है। जी दरअसल हाल ही में जब फांग लु चीन से अमेरिका पहुंचा तो उसे 8 साल पुराने कत्लेआम के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने हत्या की वजह बताई जिसको सुनकर पुलिसवाले दंग रह गए।

दूसरी तरफ कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों के अनुसार, फांग बार-बार अपने बयान बदल रहा है। इस मामले में मिली जानकारी के तहत साल 2014 में माओये (आरोपी के बॉस रहे शख्स) , उनकी पत्नी मेइक्सी, 9 साल की बेटी और 7 साल के बेटे को अलग-अलग बेडरूम में मृत पाया गया था और इन सभी के सिर में गोलियां मारी गई थीं। फांग लु का कहना है उसके बॉस माओये ने प्रमोशन के लिए रिकमेंड नहीं किया था और इसी बात को लेकर वह अपने बॉस पर भड़क उठा था। ऐसे में उसने माओये समेत पूरे परिवार की हत्या कर दी।

1 मिनट से भी कम समय में नाई ने काट दिए बाल, गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

Video: बेटे ने माँ को गिफ्ट की लग्जरी गाड़ी, की ऐसी ड्राइविंग की उड़ गए सबके होश

किसान ने माता-पिता को दी अनोखी श्रद्धांजलि, देखता रह गया हर व्यक्ति

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -