बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में खुलना टाइटंस ने चटगांव वाइकिंग्स को हरा दिया. चटगांव वाइकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए जिसके जवाब में खुलना टाइटंस ने मात्र 18.2 ओवर में ही टारगेट को पा लिया.
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में शनिवार को खुलना टाइटंस ने शानदार जीत दर्ज की. चटगांव वाइकिंग्स के खिलाफ खुलना टाइटंस के दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रिली रोसोऊ ने 5 चौके और तीन छक्के की मदद से 26 गेंदों में 49 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच चुने गए. टीम के कप्तान बल्लेबाज महमूदुल्ला ने चार चौके और 1 छक्के की मदद से 35 गेंदों में 48 रन बनाए. अरिफुल हक ने तीन छक्के की मदद से 24 गेंदों में 34 रन बनाए और कार्लोस ब्रेथवेट 10 रन बनाकर नाबाद रहे.
तस्किन अहमद, अल अमिन, तनबिर हैदरसिकंदर रजा और सुनजामुल इस्लाम ने 1-1 विकेट लिया. चटगांव वाइकिंग्स के अनामुल हक ने 5 चौकों और 3 छक्के की बदौलत 47 गेंदों में 62 रन बनाए. नजिबुल्ला जदरान ने 24 रन, सौम्य सरकार ने 32 रन और एस वान जिल ने 23 रन बनाए.
BPL में राजशाही किंग्स ने 8 ओवर से जीत दर्ज की
क्रिकेटर की '0' नम्बर जर्सी देख चौंक गए फैन्स
यह खिलाड़ी होगा ब्राजील का अगला रोनाल्डो