ब्रेन हेमरेज क्या है? यह सवाल कई लोगों के मन में होता है। आप सभी को हम बता दें कि हेमरेज को मानसिक दौरा यानी स्ट्रोक (brain hemorrhage in Hindi) भी कहा जाता है और यह समस्या मस्तिष्क की धमनी फटने की (What is brain hemorrhage) वजह से होती है।
ब्रेन हेमरेज क्या है- जी दरअसल यह एक ऐसी स्थिति है, जो आर्टरी (हृदय से लेकर शरीर के अन्य हिस्सों में ब्लड पहुंचाने वाली नलियां) के फटने की वजह से होता है। इस स्थिति में आसपास के टिश्यूज में ब्लीडिंग होने लगती है। केवल यही नहीं बल्कि इस स्थिति में होने वाली ब्लीडिंग की वजह से मस्तिष्क की कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं। इसी के साथ ही यह दिमाग के कई हिस्सों को नुकसान पहुंचाने सगती है। अगर हम साधारण शब्दों में समझे तो दिमाग में नस फटना ही ब्रेन हेमरेज कहलाता है। इसी के साथ, नस फटने के बाद खून बहने की स्थिति ही हेमरेज स्ट्रोक(hemorrhage Stroke) कहलाती है।
ब्रेन हेमरेज के लक्षण (Symptoms of brain hemorrhage )-
सुस्ती जैसा महसूस होना।
अचनाक से सिरदर्द होना।
दौरे पड़ना।
उल्टी और मतली जैसा अनुभव होना।
देखने में काफी ज्यादा परेशानी होना।
निकलने में परेशानी।
चक्कर आना।
शरीर के अन्य हिस्से शिथिल हो जाना।
बेहोशी जैसा अनुभव होना।
हाथ-पैरों में ताल-मेल बैठाने में असमर्थ महसूस होना इत्यादि।
ब्रेन हेमरेज के कारण (Symptoms of brain hemorrhage )-
सिर में चोट लगना।
हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी होना।
आर्टरी का बाहरी हिस्सा कमजोर होना।
आर्टरी में सूजन होना।
ब्लड सर्कुलेशन होने में परेशानी।
ब्लड से जुड़ी कोई बीमारी से ग्रसित होना (हीमोफिलिया, प्लेटलेट्स की कमी, स्किल सेल एनीमिया इत्यादि।)
मस्तिष्क में ट्यूमर होना।
लिवर डिजीज होना इत्यादि।
पैरों को पत्थर जैसा बना देंगी ये 2 एक्सरसाइज, करें घर पर
बारिश में भूल से भी ना खाए ये सब्जियां, हो जाएगी दस्त-उल्टी और पेट दर्द जैसी बीमारियां
शक्कर छोड़कर खाते हैं गुड़ तो पहले पढ़ लीजिये इसके चौकाने वाले नुकसान