आप सभी को यह तो पता ही होगा कि हम सभी का शरीर सौ मिलियन (100,000,000,000,000) से अधिक कोशिकाओं से बना है। जी हाँ और हर प्रकार का कैंसर कोशिका सेल्स को ही प्रभावित करता है और कोई भी कैंसर एक कोशिका या कोशिकाओं के छोटे समूह से शुरू होता है। कहा जाता है सभी ब्रेन कैंसर, ट्यूमर होते हैं हालाँकि यह बात भी जान लेना चाहिए कि सभी ब्रेन ट्यूमर कैंसर नहीं होते। जी दरअसल बिना कैंसर वाले ब्रेन ट्यूमर को हल्का ब्रेन ट्यूमर (Benign brain tumors) कहा जाता है।
वहीं आज के समय में काफी लोगों को ब्रेन ट्यूमर की समस्या देखी जा रही है। आप सभी को हम यह भी बता दें कि ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क में कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि के कारण होता है। वहीं ब्रेन ट्यूमर 130 से अधिक प्रकार का होते हैं। जी दरअसल ट्यूमर मस्तिष्क या रीढ़ की हड्डी के किसी भी हिस्से में बन हो सकते हैं और इन ट्यूमर्स के नाम उनके द्वारा जिस कोशिका की असामान्य ग्रोथ होती है उनके ऊपर रखे जाते हैं। वहीं आपको शायद ही पता होगा लेकिन ट्यूमर आगे चलकर कैंसर का रूप भी ले लेते हैं। वैसे ब्रेन ट्यूमर के लक्षण काफी दुर्लभ होते हैं जिन्हें कई बार लोग अनदेखा कर देते हैं लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए। आज हम आपको बताते हैं ब्रेन ट्यूमर के क्या लक्षण हो सकते हैं?
ट्यूमर और कैंसर को ऐसे समझें- हल्का ब्रेन ट्यूमर आमतौर पर धीरे-धीरे बढ़ता है और ये मस्तिष्क के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकता है। जी हाँ और इसी के साथ यह मस्तिष्क को छोटा भी कर सकते हैं जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। मेनिंगियोमा, वेस्टिबुलर श्वानोमा और पिट्यूटरी एडेनोमा हल्के ट्यूमर होते हैं। जी दरअसल इनमें मेनिंगियोमा ब्रेन ट्यूमर कैंसर का प्रकार होता है। यह आम तौर पर तेजी से बढ़ता है और मस्तिष्क पर हमला करता है। केवल यही नहीं बल्कि यह ब्रेन कैंसर जानलेवा हो सकता है। जी दरअसलमस्तिष्क में या उसके आस-पास के एरिया में होने वाले जानलेवा ट्यूमर न्यूरोब्लास्टोमा, चोंड्रोसारकोमा और मेडुलोब्लास्टोमा हैं।
ब्रेन ट्यूमर के मुख्य लक्षण-
वयस्कों में ब्रेन ट्यूमर या कैंसर के लक्षण (Early brain cancer symptoms in adults)
लगातार या गंभीर सिरदर्द
धुंधला दिखना
दौरा पड़ना
चक्कर आना
मेमोरी संबंधित समस्याएं
मतली या लगातार उल्टी आना
बोलने में परेशानी
हाथ-पांव में झुनझुनी
स्वाद और गंध की कमी
बच्चों में ब्रेन कैंसर के शुरुआती लक्षण (Early brain cancer symptoms in adults)
कॉडिनेशन की कमी
सिर की असामान्य स्थिति
अत्यधिक प्यास लगना
बार-बार पेशाब आना
लगातार या गंभीर सिरदर्द
धुंधली दृष्टि
दौरा आना
मतली और चक्कर आना
थकान होना
स्वाद और गंध की कमी
मानसून में सेहत के लिए सबसे बेहतरीन हैं भुट्टे, जानिए खाने के फायदे
सेहत को चौकाने वाले फायदे देता है दालचीनी वाला दूध
उठते-बैठते समय आती है हड्डियों के चटकने की आवाज तो अभी से खाना शुरू कर दें ये चीजें