कुत्ते ने बचाई मालिक की जान, बाघ को किया चारों खाने चित

कुत्ते ने बचाई मालिक की जान, बाघ को किया चारों खाने चित
Share:

कुत्ता इंसान का सबसे वफादार दोस्त माना जाता है और इसका एक ताजा उदाहरण हाल ही में देखने मिला है. ख़ास बात यह है कि कुत्ता अपने मालिक के प्रति बहुत ही वफादार होता है और ये हम सभी बखूबी जानते हैं और इसका उदाहरण अब मध्यप्रदेश से सामने आया है. यहां कुत्ते ने अपने मालिक की जान बचाई है. 

आपको बता दें कि यह घटना मध्य प्रदेश के सिवनी की है और जहां एक कुत्ते ने अच्छे दोस्त की तरह अपने मालिक की जान बचाई है. जानकारी के मुताबिक, 22 साल के पंचम गजबा और उनका भाई परसापानी स्थिटी जंगल घूमकर वापस आ रहे थे और इसी दौरान गजबा ने घर आते वक्त पेड़ की डाली तोड़ने के लिए आगे हाथ बढ़ाया तो टाइगर ने उन पर हमला कर दिया. इसके बाद गजबा ने अपने भाई को पास आने से मना कर दिया. हालांकि इस दौरान गजबा का पालतू कुत्ता लगातार टाइगर पर लगातार भौंकता रहा. 

गजबा ने इस बारे में बताया कि टाइगर वहां से जाने का नाम नहीं ले रहा था. हालांकिउनका कुत्ता भौंकता जा रहा था. तो आखिरकार टाइगर कुत्ते के लगातार भौंकने से पीछे हट ही गया. जबकि टाइगर यह देखकर पीछे हटकर वापस जंगल की ओर रावण अहो गया. फ़िलहाल 22 साल के गजबा का इलाज कुरई के एक अस्पताल में चल रहा है. 

30 साल से अमेरिका में रहकर खुद को कहता रहा सऊदी का प्रिंस, जब पकड़ाया तो...

 

VIDEO : खाना नहीं जहर परोसता है यह शख्स, टॉयलेट के पानी से बनाता है इडली की चटनी

डायनासोर से जुड़ी हर चीज बताएगा म्यूजियम, यहां 36 साल पहले हुआ था बड़ा कारनामा

लाखों-करोड़ों का सामान खरीद लाई यह महिला, लेकिन अब जीवन बन सकता है नर्क

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -