नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मैच हरने के बाद भी गुजरात लॉयंस(Gujarat Lions) के गेंदबाज बासिल थंपी की गेंदबाजी की आज हर जगह वाहवाही हो रही है. थंपी ने अपनी गेंदबाजी से सबका मनमोह लिया है.
वही थंपी के इस बेहतरीन प्रदर्शन से गुजरात टीम के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो काफी प्रभावित नजर आए वही उन्होंने थंपी की खूब तारीफ भी की. ब्रावो ने इस खिलाड़ी के बारे में मीडिया को बताया कि वह सीनियरों खिलाड़ियों से हमेशा सीखने की कोशिश करता है.
वही प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान ब्रावो ने कहा कि, बासिल थंपी बेहद ही प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी है. मुझे लगता है कि वो बहुत जल्दी भारत के लिए क्रिकेट खेलेगा और भारतीय टीम का हिस्सा होगा. उसके पास गजब की प्रतिभा है और सीखने की ललक भी. वो हमेशा सीखने की कोशिश करता है, हमेशा सही सवाल पूछता है.
SRH के सर बंधा जीत का सहरा, 15 रनो से हारी दिल्ली
IPL 10 : SRH ने टॉस जीत कर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला