ब्राज़ील के 35 प्रतिशत पुरुषों ने किया है एनिमल सेक्स, जानें इसके और भी फैक्ट्स

ब्राज़ील के 35 प्रतिशत पुरुषों ने किया है एनिमल सेक्स, जानें इसके और भी फैक्ट्स
Share:

हर देश की अपनी विशेषताएं और नियम होते है. इसी के चलते अपने अपने देश के नियम और कायदे का पालन करते हैं. कुछ ऐसे देश हैं जिनके नियम सुनकर आप हैरान रह जाते हैं. वैसे ही हम एक देश ब्राजील के बारे में बता कर रहे हैं. यह अपने कार्निवॉल, सांबा डांस, सॉकर लव और कॉफी के लिए जाना जाता है. लेकिन आपको बता दें इस देश में और भी बहुत कुछ है, जिसे जानकर आप पहली बार शायद चौंक जाएंगे. आइये हम आपको रूबरू करवा देते हैं. 

ब्राजील के अमेजिंग और इंटरेस्टिंग फैक्ट्स:

* 2008 से ब्राजील में फ्री है जेंडर चेंज सर्जरी.

* ब्राजील के सिर्फ 43% वयस्क लोगों ने हाई-स्कूल डिग्री ली है.

* US के बाद ब्राजील दुनिया का दूसरा ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा एयरपोर्ट हैं.

* रियो डे जेनेरियो के 20% पुरुष या तो गे हैं या बाइसेक्सुअल.

* ब्राजील में 92% ब्रांड न्यू कारें हैं. इनमें फ्यूल के तौर पर एथेनॉल यूज़ होता है, जो शुगर केन (गन्ने) से बनता है.

* ब्राजील की कैपिटल ब्रासीलिया (Brasilia) आसमान से देखने पर किसी एयरोप्लेन की तरह दिखती है.

* एक स्टडी के अनुसार, रूरल ब्राज़ील के तक़रीबन 35% पुरुषों ने एनिमल सेक्स किया है.

* जापान से बाहर अगर सबसे ज्यादा जापानी कहीं है, तो वह ब्राज़ील में हैं.

* ब्राजील में जिन बच्चों को मां का दूध नहीं मिल पाता, उनके लिए पुरे देश में ब्रेस्ट मिल्क डिस्ट्रीब्यूट कराया जाता है.

* ब्राजील के स्नेक आइलैंड पर लोग नहीं जाते हैं. यहां हर स्क्वायर मीटर पर 5 सांप पाए जाते हैं.

* अगर आप ब्राजील की जेल में हैं, तो आपको पैडल वाली साइकिल चलानी होगी. इससे बिजली बनती है, जो नजदीकी शहर को मिलती है. इसके बदले कैदी की सजा कम कर दी जाती है.

इस मंदिर में मूर्तियां करती हैं आपस में बातें, सुनकर लोग हैं हैरान

देश की ये जगह बन गई है पक्षियों की सुसाइड पॉइंट, आ कर लेते हैं आत्महत्या

इस एक वजह से संबंध बनाते ही हो जाएगी इस महिला के पति की मौत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -