ब्रासीलिया: कोरोना महामारी के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं, पूरी दुनिया में सबसे अधिक मामलों और मौतों के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है वहीं, ब्राजील दूसरे पायदान पर है, बताते हैं कि ब्राजील के हालात बेहद खराब हैं और वहां मौतों की संख्या इतनी अधिक है कि शवों को दफनाने के लिए पुरानी कब्रों को दोबारा से खोदा जा रहा है, यानी इन कब्रों से कंकाल निकालकर जगह बनाई जा रही है।
ब्राजील की स्थिति का अनुमान आप इस बात से लगा सकते हैं कि ब्राजील में केवल मार्च महीने में 60 हजार से अधिक लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। साओ पाउलो के नए काशोइरिन्हा सीमेट्री की तस्वीरें आपको विचलित कर देंगी, यहां कर्मचारी कब्र में से पुराने कंकालों को निकालकर नए शवों के लिए जगह बना रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार, ब्राजील में कारोना मृत्यु दर बेहद ज्यादा है अब तक यहां कोरोना से 3 लाख 25 हजार लोगों की जान जा चुकी है।
वहीं एक कब्रिस्तान में कई सौ कब्रों से कंकालों को निकाला गया है, साउ पालो के कब्रिस्तानों में हर दिन रिकॉर्ड तादाद में शव लाए जा रहे हैं। ब्राजील में वायरस के दो नये स्ट्रेन का पता चला है, इसने और चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि फरवरी में ब्राजील में लगभग 30 हजार मौतें हुई थीं। अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह नहीं है, बताते हैं कि ब्राजील की सरकार कोरोना वायरस को नियंत्रण में करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है।
जलवायु सम्मेलन में अमेरिका ने PAK को नहीं दिया न्योता, बौखलाए इमरान ने कही ये बात
केन्या ने कोरोना वैक्सीन के निजी आयात पर लगाई रोक, जानिए क्यों?
सोमालिया के दो ठिकानों पर हुए इस्लामी हमले में 23 लोगों की गई जान