नाश्ता आपके चेहरे के लिए फायदेमंद हो सकता है, यानि यहां हम बात कर रहे है ब्रेड की जिसे आप चेहरे के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बारे में आपने भी कभी नहीं सोचा होगा. आपको बता दें, ब्रेड से ब्लैक हेड्स दूर किये जा सकते हैं. ब्यूटी एक्सपर्ट शिल्पी बोस एक ऐसा फेसपैक बता रही हैं, दो न सिर्फ आपके चेहरे से ब्लैकहेड्स दूर कर देगा बल्कि आपकी स्किन को नयापन और ताज़गी भी देगा. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
जानें कैसे बनाएं ब्रेड का फेस पैक
1 चम्मच ब्रेडक्रम्ब्स और 1 चम्मच ओटमील को मिला लें.
अब इसमें 2-3 चम्मच दूध की डालें और तीनों को अच्छी तरह मिला लें.
इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सबसे ज़्यादा अपनी चिन, नाक और माथे पर ध्यान दें. इसे 10-15 मिनट तक लगा रहने दें.
अब इसे गुनगुने पानी से धो लें और फिर उसके बाद थोड़े ठंडे पानी की छींटें भी मारें.
अच्छे परिणामों के लिए इसे हफ्ते में 2-3 बार लगाएं. आपकी स्किन चमकदार दिखने लगेगी.
कैसे काम करता है ये फेसपैक
ब्रेड स्किन से गंदगी, मैल और ऑयल निकालता है, जिससे ब्लैकहेड्स नहीं होते. स्किन से ये नुकसानदायक तत्व निकल जाने से स्किन पर मुंहासे होने का खतरा भी कम हो जाता है, क्योंकि अमूमन मुंहासे इन्हीं कारणों से होते हैं. ओटमील डेड स्किन सेल्स को निकालता है और चेहरे को कोमल बनाता है. इसकी वजह से स्किन पर चमक भी आती है. जिन लोगों के रोमछिद्र या पोर खुले होते हैं उनको ये फेसपैक ज़रूर लगाना चाहिए क्योंकि इससे पोर सिकुड़ जाते हैं और उनमें गंदगी जमा नहीं हो पाती.
जान लें बोटॉक्स ट्रीटमेंट से जुड़ी 5 बातें, जिन्हें आप मान लेते हैं सच