भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड में है जहा अब उसे टेस्ट का टेस्ट देना है. साल के अंत में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया जाएगी. मगर इस पर बातें अभी से शुरू हो गई है. चर्चा में सबसे पहले है कप्तान विराट कोहली. विराट को लेकर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज कमिंस ने बयान दिया था कि कोहली इस बार दौरे पर एक भी शतक नहीं लगा पाएंगे. लेकिन अब कमिंस को उनके ही देश के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने जवाब देते हुए भविष्यवाणी की है कि कोहली इस बार भी ऑस्ट्रेलिया में रनों का अंबार लगाएंगे. ली ने कहा कि कोहली साल 2014-15 वाला प्रदर्शन दोहराएंगे.
ब्रेट ने कहा कि विराट को अभी बहुत कुछ साबित है और वह इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर साबित करेंगे कि वह इतने महान क्यों है. ली ने कहा कि मैंने कोहली में रनों की भूख देखी है इसलिए मुझे लगता है कि वह ऑस्ट्रेलिया में भी शतक लगाएंगे. साल 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली ने 4 टेस्ट में 4 शतक के साथ 692 रन बनाये थे. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा था कि कोहली इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी शतक नहीं लगाएंगे. कमिंस ने कहा था कि ना केवल वह कोहली को रोकेंगे बल्कि टीम इंडिया को भी हराएंगे. कमिंस ने कहा था कि अगर ऑस्ट्रेलिया ने विराट कोहली को काबू में रख लिया तो वह आसानी से जीत हासिल कर लेगी क्योंकि कोहली टीम के मुख्य स्तंभ हैं.
कोहली पर एक नज़र -
आस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 टेस्ट मैच खेले
62 का औसत मैन्टन किया
करियर औसत 53.40
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने 5 अर्धशतक भी ठोके है.
यहाँ भी देखे -
टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, युवा चेहरे भी शामिल
कोहली फिर बने विराट, डीविलियर्स-धोनी जैसे दिग्गज पस्त
निर्णायक वन डे में टीम इंडिया की हार