पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है यहाँ कांशीराम आवास आवंटन कराने के नाम पर एक लेखपाल द्वारा महिला से घूस लिए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। कलेक्टर प्रवीण कुमार लक्षकार ने SDM सदर देवेन्द्र सिंह को मामले की तहकीकात का आदेश दिया है।
सोमवार से सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो रहा है। आरोप लेखपाल धर्मेन्द्र भारती पर है। बताया जा रहा है कि लेखपाल ने महिला से कांशीराम आवास आवंटित कराने के नाम पर 4 हजार रुपए की रिश्वत ली। यही नहीं वीडियो में वह यह बोलते सुनाई दे रहे हैं कि 10 हज़ार तो वहां रखवाने के लिए ही ले लेते हैं। कलेक्टर प्रवीण कुमार लक्षकार ने पूरे वीडियो एवं तथ्यों की जांच रिपोर्ट SDM देवेंद्र सिंह से मांगी है।
वही वीडियो में सदर तहसील में तैनात लेखपाल महिला से धनराशि लेते दिखाई दे रहे हैं। महिला काशीराम आवास का आवंटन अपने नाम पर कराने आई थी। उसके साथ बच्चे भी थे। इस के चलते महिला ने लेखपाल को धनराशि दी। लेखपाल ने धनराशि कागज के बीच रख ली। पूरे मामले को पास में ही खड़े किसी व्यक्ति ने वीडियो में कैद कर लिया। सोमवार को सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया।
कांग्रेस ने की त्रिवेंद्र सिंह रावत को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग, जानिए क्या है मामला?
अपनी ही पत्नी और दूधमुंही बच्ची का पति ने पत्थर से कूचकर कर दिया क़त्ल, चौंकाने वाला है मामला
CM योगी और गडकरी ने प्रतापगढ़ को दी कई सौगातें, जानकार झूम उठेंगे यूपीवासी