ये तो आप जानते ही हैं, बिना ज्वेलरी के दुल्हन का श्रृंगार अधूरा है. शादी के दिन भारी-भरकम ज्वेलरी ना हो तो लुक फीका लगता है. ये ब्राइडल लुक की ग्रेस और बढ़ा देती है, जिसमें से एक है नेकलेस. वैसे तो मार्केट में अलग-अलग डिजाइन्स के नेकलेस मिल जाएंगे लेकिन आज हम सब्यसाची की ज्वेलरी कलेक्शन से कुछ लेटेस्ट चौकर नेकलेस बताने जा रहे हैं. इनसे आइडिया लेकर आप भी अपनी ब्राइडल ज्वेलरी चूज कर सकती है.
हेरिटेज चौकर (Heritage choker) :
इस चौकर पर अनकट डायमंड, जाम्बियन स्टोन और बसरा पर्ल से वर्क किया गया है जो आपको रॉयल ब्राइडल से कम लुक नहीं देगा.
ट्रेडीशनल चौकर :
यह चौकर अनकट डायमंड, पर्ल व जाम्बियन स्टोन से डिजाइन किया गया है जिसे आप अपनी ब्राइडल ज्वेलरी में शामिल कर सकती है.
कट डायमंड व स्टेटमेंट चौकर :
जाम्बियन स्टोन और ब्रिलियंट कट डायमंड व पॉइटिक जेमेट्रिक(poetic-geometric) वर्क वाला यह स्टेटमेंट चौकर भी आपको खूबसूरत लुक देगा.
स्टेटमेंट नवरत्न चौकर :
18 केरेट गोल्ड व अनकट डायमंड से जड़ा यह चौकर ब्राइडल को काफी सूट करेगा और डीसेंट लुक देगा.
इलेक्ट्रिक स्टेटमेंट चौकर :
फ़िरोज़ा स्टोन, अनकट डायमंड और पर्ल वर्क चौकर आपको रॉयल ब्राइडल लुक देगा.
सर्दियों में इस तरह रखें बालों को स्वस्थ और खूबसूरत
प्रेगनेंसी के दौरान अपनाएं नेहा धूपिया ऑउटफिट और बन जाएं स्टाइलिश
बाहरी प्रोडक्ट्स ही नहीं, घर की इन चीज़ों से भी बना सकते हैं चेहरे को सॉफ्ट