जयपुर. नोटबंदी के कारण अभी सभी की हालत तंग है. केंद्र सरकार ने काले धन रखने वालो पर शिकंजा कस अच्छे अच्छे धुरंधरों की शामत ला दी. नोट बंदी के कारण शादी में भी बहुत समस्या आई. हर जगह कैश पेमेंट करना हो और वो संभव नहीं हो पा रहा था.
नोट बंदी के कारण जहा बाजार में करंसी की कमी बताई जा रही है. वही इन दिनों राजस्थान के जयपुर शहर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सैकड़ो लोगों के सामने एक बुजुर्ग व्यक्ति नई करेंसी के नोट दिखा कर 55 लाख से एक करोड़ तक की राशि बोल रहा है.
कहा जा रहा है कि यह वीडियो जयपुर के पास कोटपूतली के रामचंद्रपुरा गांव का है. रामचंद्रपुरा गांव में 5 अप्रैल को हुई शादी का वीडियो है और यह धनराशि विदाई के रूप में दी जा रही है. यह भी खबर है कि यहाँ छह शादिया हुई थी जिनमे चार लड़किया नाबालिग भी बताई जा रही है. यद्यपि गांव में इस बारे में कोई भी कुछ बताने को राजी नहीं है.
ये भी पढ़े
इस पार्क में घूमिए और बनिये करोडपति
लाल स्याही से नाम लिखने पर हो जाती है मौत
पाकिस्तान दोस्त चीन के लिए बनाएगा गधो की फौज