पटना. राज्य बिहार में शादी मंडप पर टूटने का एक अजीब मामला सामने आया है. मंडप पर जब वरमाला की रस्म में दुल्हन की नजर दूल्हे पर पड़ी तो दुल्हन ने दूल्हे का काला रंग देख कर शादी से इंकार कर दिया. यह घटना रोसड़ा थाना क्षेत्र के सिंहमा गांव की है, दुल्हन के शादी से मना करने के बाद परिजनों ने दूल्हे सहित बारातियों को भी बंधक बना लिया.
दूसरी सुबह गांव के पूर्व मुखिया तुफैल खान, सरपंच पति सुभाष ठाकुर के साथ गांव के लोग सिंहमा पहुंचे और तिलक में लिए गए कैश और सामान वापस करा कर दूल्हे और बारातियों को बंधन से मुक्त कराया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बखरी प्रखंड के सलौना निवासी इंदल कुमार और समस्तीपुर जिला के रोसड़ा अनुमंडल के सिंहमा निवासी कुमकुम कुमारी की शादी 23 अप्रैल को होनी थी. जब बारात आई तो लड़की वालो ने उनका भरपूर स्वागत किया.
लड़का इंदल कुमार की बहन सुनीता देवी ने बताया कि मामला तनावपूर्ण होने के बाद दोनों पक्षों में पंचायत हुई. पंचायत के बाद शादी में खर्च के रुपए वसूल कर लड़के वालो को रिहा किया गया, इसके बाद दूल्हे को मुँह लटका कर बारातियों के साथ गांव लौटना पड़ा.
ये भी पढ़े
खुद को पुरुषों से बचाने के लिए खुद का ये हाल करती है महिलाए
चीन में महिलाओं के साथ परंपरा के नाम पर किया जाता था ऐसा
पंजाब में महिला सब इंस्पेक्टर ने दूल्हा बन रचाई शादी