अगर आप भी अपने लिए एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारें में सोच रहे है. तो हम आपको कुछ विकल्प की जानकारी भी देने जा रहे है. आप इन पर विचार भी कर पाएंगे.
बाउंस इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2 kWh 48V 39 Ah की रिमूवल बैटरी के साथ पेश की जा रही है. इसका शुरुआती मूल्य 79,999 है. इसकी टॉप स्पीड 65 kmph है. सिंगल चार्ज पर जिसकी पावर रेंज 85 km तक की है.
हीरो ऑप्टिमा सीएक्स 52.2V, 30Ah लिथियम फॉस्फेट बैटरी और 550W BLDC मोटर के साथ पेश कर दिया गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का वक़्त लग जाता है. जिसका शुरुआती कीमत 62,190 रुपये है. वहीं जिसका मूल्य डबल बैटरी वैरिएंट सिंगल चार्ज पर 140 किमी की रेंज और 45 kmph की टॉप स्पीड के साथ पेश किया जा चुका है
Ampere Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर LCD स्क्रीन, एक इंटीग्रेटेड USB पोर्ट, कीलेस एंट्री और एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर के साथ पेश किया जा रही है. जिसकी टॉप स्पीड 55 kmph है. इसे 5 amp सॉकेट से 6-7 घंटे में 0-100% तक चार्ज भी कर सकते है. जिसकी ARAI-प्रमाणित रेंज 121 km की है. इसका शुरुआती मूल्य 73,999 रुपये है.
आज ही घर लेकर आए कम दाम में ये जबरदस्त कार, फीचर्स जीत रहे लोगों का दिल
भूलकर भी न ले ये कार, वरना हो जाएगा आपका भारी नुकसान
रात में लगाए हल्दी फेस मास्क, एक हफ्ते में ग्लो करेगा चेहरा