ब्रिस्बेन : ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है. जापान की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में ओसाका ने गुरुवार को लातविया की अनस्तासिया सेवास्तोवा को शिकस्त दी।
पहली पारी में शतक लगाने के साथ पंत ने रचा ऐसा इतिहास
सेमीफाइनल में प्रवेश किया
प्राप्त जानकारी अनुसार ओसाका ने सेवास्तोवा को एक घंटे और 31 मिनट तक चले मुकाबले में 3-6, 6-0, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में ओसाका का सामना यूक्रेन की लेसिया सुरेंको और इस्तोनिया की अनेटा कोंटाविएट के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा।
विराट पर हुई हूटिंग से नाराज हुए पोंटिंग, कही ऐसी बात
मैं दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हूं
सूत्रों के माने तो जीत के बाद ओसाका ने बताया "पहले सेट में मैं घबराई हुई थी। मुझे लग रहा था कि मैं कई अनफोर्स्ड एरर कर दूंगी। मेरा पहला सेट हारने का प्रमुख कारण शायद यही था। मैं बस शांत रहने की कोशिश कर रही थी और अपने आप से कह रही थी कि मैं दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हूं। मुझे यहां खड़े रहने और अपने मौके तलाशने की जरूरत है।"
कई इलाकों में फिर शुरू हुई बर्फबारी, इन राज्यों में ठंडा हुआ मौसम
इस कारण आज पिंक रंग में नजर आया सिडनी क्रिकेट स्टेडियम
14 जनवरी से मचेगा प्रो कुश्ती लीग में घमासान, तय हुए टीम और खिलाड़ी