220 पुरुषों को डेट करने के बाद इस मॉडल को पसंद आया कुत्ता, करने वाली है शादी

220 पुरुषों को डेट करने के बाद इस मॉडल को पसंद आया कुत्ता, करने वाली है शादी
Share:

कुछ लोगों को अपने पालतू जानवरों से ज्यादा प्यार होता है. उनके लिए वो कुछ भी कर सकते हैं. आज एक ऐसा मामला हम आपको बताने जा रहे हैं जिसमें एक मॉडल अपने कुत्ते से ही शादी करने जा रही है. सुनने में अजीब जरूर लग रहा है लेकिन हाल ही में ये बात सामने आई है कि मॉडल रह चुकी एक महिला ने अपने कुत्ते से 'शादी' करने का फैसला किया है. इस बारे में मॉडल का कहना है कि पुरुषों के साथ डेट करने का अनुभव अच्छा नहीं था और इसी के बाद उन्होंने कुत्ते से शादी करने की ठानी है. 

जानकर हैरानी होगी कि मॉडल ने यह फैसला 220 पुरुषों के साथ डेट करने के बाद लिया है. अपनी लाइफ में ये पूरे 220 पुरुषों को डेट कर चुकी है और इसका अनुभव भी काफी खराब रहा जिसके कारण उन्होंने कुत्ते से शादी का फसल किया. वहीं एलिजाबेथ होड को उम्मीद है कि वह एक चर्च के पादरी को अपने 6 साल के गोल्डेन रिट्रीवर कुत्ते लोगन से शादी कराने के लिए मना लेगी. जानकारी के अनुसार ब्रिटेन के बर्क्स की रहने वाली एलिजाबेथ की इससे पहले दो बार एन्गेजमेंट हो चुकी है. लेकिन शादी नहीं हुई. इस बारे में उनका कहना है कि वो पुरुषों से थक चुकी हैं. उन्होंने कहा- मैं बीते 8 सालों में 6 डेटिंग साइट के जरिए 220 पुरुषों के साथ डेट पर गई. लेकिन ये अच्छा नहीं रहा.'

इसके अलावा अजीब बात ये है कि एलिजाबेथ ने कुत्ते से शादी के लिए प्लानिंग भी कर ली है. एक रिपोर्ट के अनुसार, शादी के दौरान महिला वेडिंग रिंग पहनेगी, जबकि लोगन रिस्टबैंड पहनेगा. शादी के दौरान सिर्फ 20 लोगों को बुलाया जाएगा. इसके बाद एलिजाबेथ डॉग फ्रेंडली होटल में हनीमून के लिए जाएगी. इस बट से एलिज़ाबेथ काफी खुश भी है. 

एलिजाबेथ का कहना है कि 'मैंने सोचा कि लोगन से शादी करने का फैसला अच्छा रहेगा. वह कभी मुझसे दूर नहीं जाता और हम एक-दूसरे को प्यार करते हैं. कई लोग सोचेंगे, मैं पागल हो गई हूं, लेकिन ये सही है. यह मेरा तरीका है यह जताने का कि हम सदा साथ रहेंगे. 

इस देश की सडकों पर 6 साल से घूम रहा 'प्रिडेटर', सच्चाई जानकर हो जायेंगे चकित

Video : कराटेबाज़ बच्चा नहीं तोड़ पाया टाइल, फिर लगा रोने और..

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -