लंदन: ब्रिटेन में अवैध आव्रजकों (IIlegal Migrants) के खिलाफ जारी देशव्यापी अभियान के तहत देश के गृह विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों के साथ पीएम ऋषि सुनक भी छापेमारी की कार्रवाई में शामिल हुए। अभियान के तहत अलग-अलग 20 देशों के 105 नागरिकों को अरेस्ट किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, बुलेटप्रूफ जैकेट पहने हुए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने उत्तरी लंदन के ब्रेंट में इस हफ्ते की शुरुआत में ऐसे अभियान में हिस्सा लिया और आव्रजन अधिकारियों को कार्रवाई करते हुए देखा। बता दें कि, सुनक ने अगले साल संभावित आम चुनावों से पहले अवैध आव्रजकों के खिलाफ एक्शन को अपनी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में जगह दी है। ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएल्ला ब्रावेरमैन ने कहा है कि, 'अवैध कामगारों से हमारे समुदायों को नुकसान पहुँच रहा है, इससे ईमानदार कामगारों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है और लोगों की जेबों पर यह भारी पड़ रहा है क्योंकि ये लोग टैक्स नहीं भरते हैं।'
उन्होंने कहा कि, 'जैसा कि पीएम सुनक ने कहा है कि हम अपने कानूनों और सीमाओं का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम जानते हैं कि रोजगार की कालाबाजारी आव्रजकों के लिए लुभावनी है, जो ब्रिटेन की अवैध और खतरनाक यात्राओं को बढ़ावा देता है। आज जैसे अभियान स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।'
यूक्रेन बॉर्डर पर रूस ने तैनात किए परमाणु हथियार ! पुतिन के खतरनाक इरादों से दुनिया में दहशत
'हिंदू चाहें तो बना सकते हैं अमेरिका का अगला राष्ट्रपति', रिपब्लिकन सांसद ने दिया बड़ा बयान