लंदन. भारतीय सेना के कई वीर सैनिकों ने कई बार अपने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की तक आहुतियां दे दी है. उनकी इस सहादत को लेकर पूरा देश उन्हें सलाम करता है और विभिन्न्न मौकों पर देश की आम जनता के साथ-साथ बड़ी-बड़ी हस्तियां भी शान-ओ-सौकत के साथ इन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है. लेकिन अब इस सूची में जल्द ही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा में भी शामिल होने वाली है.
मानव अवशेष मिलने से वेटिकन में मची खलबली, पुलिस कर रही जांच
दरअसल ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कल (बुधवार) को ब्रिटेन की राजधानी लन्दन में दुनियाँ भर में शांति और अमन के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले सैनिकों को याद करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में यह दावा किया. इस दौरान उन्होंने यह घोषणा की कि अब वे भी प्रथम विश्व युद्ध में मारे गए भारतीय सैनिकों का अपने तरीके से सम्मान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेगी. इसके लिए वे लन्दन की संसद के अन्य सदस्यों की तरह ही वे भी ‘पॉपी अपील’ के तहत भारतीय खादी की पॉपी पहनेंगी.
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को पसंद आई मोदी जैकेट
दरअसल ‘पॉपी अपील’ एक वार्षिक अभियान है जिसके तहत युद्ध में लड़े सैनिकों के लिए और अगर वे सैनिक शहीद हो चुके है तो उनके परिजनों के लिए कोष जुटाने का कार्य किया जाता है. यह अभियान लंदन में हर साल एक नवम्बर से शुरू होकर 11 नवंबर को आर्मीस्टिस डे तक चलाया जाता है.
ख़बरें और भी
जमाल खशोगी मामले में अमेरिका हुआ सख्त, निष्पक्ष जांच पर दिया जोर
मोदी जैकेट पाकर खुश हुए दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति, कहा ये बिलकुल फिट है
डोनाल्ड ट्रम्प का नया नियम, अमेरिका में जन्म लेने वालों को भी नहीं मिलेगी नागरिकता