दुनिया में आज के समय में ऐसे कई लोग हैं, जो कि कुछ ना कुछ नया और कुछ अनोखा करते ही रहते हैं और ऐसे ही एक शख्स हैं ब्रिटेन के रहने वाले ऐश डाइक्स, जिन्होंने एक अनोखा इतिहास रचा डाला है और उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है जो कि आज तक कोई नहीं कर सका था और ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले इंसान भी बन गए हैं.
दरअसल, बात यह है कि 28 साल के ऐश दुनिया की तीसरी सबसे लंबी नदी यांगत्जे का सफर करने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन चुके हैं. चीन के 11 प्रांतों से होकर गुजरने वाली यांगत्जे नदी 6400 किलोमीटर लंबी है और उन्होंने यह सफर एक साल में पूरा किया. बता दें कि ऐश को अपनी इस अनोखी यात्रा के दौरान कई मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा है, जैसे कि खतरनाक जंगली जानवर और हाथ-पैर सुन्न कर देने वाला तापमान आदि. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने हर मुश्किल का डट कर सामना किया है और एक नया इतिहास लिख दिया है.
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश द्वारा बताया गया है कि उन्हें इसकी योजना बनाने में ही दो साल लग गए थे और यात्रा पर निकलने से पहले उन्होंने चीन के नक्शे की अच्छी तरह से जांच-पड़ताल भी की. जबकि इसके साथ ही उन्होंने मेंडरियन भाषा भी सीखी है और ऐश ने 12 अगस्त यानी किसोमवार को शंघाई में अपनी इस अनोखी यात्रा का समापन किया.
धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई स्थगित, CJI बोले- दोबारा दाखिल करें याचिका
रोड चलते कुत्ते को अजगर ने निगला
कार एक्सीडेंट मामला: भाजपा सांसद रूपा गांगुली का बेटा गिरफ्तार, आज अदालत ने होगा पेश
आज हरियाणा दौरे पर अमित शाह, फूकेंगे विधानसभा चुनाव का बिगुल