भारत के बैंको से घोटाला कर विदेश भागे शराब कारोबारी विजय माल्या का जीना अब ब्रिटेन में भी दुश्वार हो गया है. एक इंग्लिश अदालत में माल्या भारतीय बैंकों के खिलाफ 1.55 अरब रुपये डॉलर यानी करीब 10 हजार करोड़ रुपये का मुकदमा हार गया है.
भगोड़े विजय माल्या के खिलाफ फैसला सुनाते हुए लंदन कोर्ट ने कहा कि IDBI बैंक समेत सभी लोन देने वाले बैंक भारतीय न्यायालय के आदेश को लागू करा सकते हैं, जिसमें विजय माल्या पर आरोप है कि उसने जानबूझकर अब बंद पड़ी अपनी किंगफिशर एयरलाइंस के लिए करीब 1.4 अरब डॉलर का कर्ज लिया था.
विजय माल्या पर धोखाधड़ी और भगोड़ा होने के आरोपों के साथ अदालत ने उक्त फैसला किया है. भारत सरकार माल्या के प्रत्यर्पण की कोशिश भी कर रही है.लंदन कोर्ट के जज ने माल्या की दुनियाभर में संपत्तियों को फ्रीज करने का आदेश पर पुनर्विचार की याचिका भी नामंजूर कर दी है. अदालत के इस फैसले के बाद भारत के माल्या के प्रत्यर्पण की कोशिशों के कामयाब होने की उम्मीदे बढ़ गई है.
अब नागरिक सहकारी बैंक में घोटाला
विजय माल्या के खिलाफ सीबीआई की बड़ी कामयाबी