नई दिल्ली: वर्ष 2002 के गुजरात दंगों (Gujarat Riots 2002) पर BBC द्वारा बनाई गई प्रोपेगंडा डॉक्युमेंट्री का मुद्द्दा ब्रिटिश संसद में पहुँच गया है। हालाँकि, इस विवाद में ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है। दरअसल, पाकिस्तान मूल के ब्रिटिश सांसद इमरान हुसैन ने सदन में गुजरात दंगे का मुद्दा उठाया है। इस पर ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि, वह इस डॉक्यूमेंट्री में अपने भारतीय समकक्ष (पीएम मोदी) के चरित्र चित्रण से वह सहमत नहीं हैं।
UK Government PM Rishi Sunak Criticizes BBC Report:
— ???????????????????? ???????????????????? (@kapilkumaron) January 19, 2023
UK PM Rishi Sunak dismisses Pakistani-origin Imran Hussain, a British MP, appearing in the House in connection with an allegation against PM Modi, which was conducted by BBC. pic.twitter.com/Uu3O72g1tU
बता दें कि साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी आग लगाकर 59 हिंदुओं को मुस्लिमों द्वारा जिंदा जला डालने के बाद गुजरात के गोधरा समेत अन्य जगहों पर दंगे भड़क गए थे। उस वक़्त गुजरात में नरेंद्र मोदी की सरकार थी। इन दंगों के बाद से ही इस्लामवादी, वामपंथी और प्रोपेगेंडा फैलाने वाली विदेशी एजेंसियाँ इस दंगे का दोष पीएम मोदी पर मढ़ने की निरंतर कोशिश करती रही हैं। हालांकि, ये तमाम प्रोपेगेंडा एजेंसियां कभी 59 हिन्दुओं को जिन्दा जला डालने पर बात नहीं करती। इसी प्रोपेगेंडा के तहत ब्रिटिश मीडिया एजेंसी BBC ने एक डॉक्यमेंट्री बनाई है। इस डॉक्यूमेंट्री में BBC ने पीएम मोदी पर गुजरात दंगों का दोष मढ़ने का प्रयास किया है। इतना ही नहीं, BBC ने पीएम मोदी की छवि इस्लाम विरोधी भी दिखाने का भी प्रयास किया है। बता दें कि, भारत की सुप्रीम कोर्ट गुजरात दंगा मामले में पीएम मोदी को क्लीन चिट दे चुकी है। वहीं, गुजरात दंगों को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ फर्जी सबूत गढ़ने के मामले में कांग्रेस की करीबी तीस्ता सीतलवाड़ पर केस भी चल रहा है। आरोप है कि, तीस्ता ने कांग्रेस से पैसे लेकर तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ फर्जी सबूत गढ़े और उनकी सरकार को गिराने का प्रयास किया।
इसी प्रोपेगेंडा के तहत BBC ने India: The Modi Question शीर्षक से दो पार्ट में डॉक्यूमेंट्री बनाई, इस सीरीज में पीएम मोदी और भारत के मुस्लिमों के बीच टकराव की बात कही गई है। BBC ने मोदी सरकार के देश के मुस्लिमों के प्रति रवैये, कथित विवादित नीतियाँ, कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने और संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर भी सवाल खड़े किए गए हैं। यही सारे आरोप भारत का विपक्ष और भारत का विरोधी पाकिस्तान भी पीएम मोदी पर लगाता रहा है। ऐसे में यह स्पष्ट समझा जा सकता है कि, BBC ने यह डॉक्यूमेंट्री किस मकसद से बनाई थी।
इसको लेकर पाकिस्तान मूल के सांसद इमरान हुसैन ने ब्रिटेन की संसद में कहा कि, 'पीएम मोदी गुजरात दंगों लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार थे। यह देखते हुए कि सैकड़ों लोगों को क्रूरता से मार डाला गया था और यहाँ ब्रिटेन समेत भारत और पूरे विश्व के परिवार अभी भी इंसाफ के बिना हैं। क्या प्रधानमंत्री (यूके पीएम) विदेश कार्यालय में अपने राजनयिकों से सहमत हैं कि पीएम मोदी स्पष्ट रूप से जिम्मेदार थे और क्या विदेश कार्यालय को जातीय संहार के इस गंभीर कार्य में उनकी संलिप्तता के संबंध में पता है?'
इस पर पीएम ऋषि सुनक ने संसद में कहा कि यूनाइटेड किंगडम (UK) की सरकार की काफी समय से चली आ रही स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है और वह बदली नहीं है। ऋषि सुनक ने कहा कि, 'निश्चित रूप से हम किसी भी तरह के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करते हैं, चाहे यह कहीं भी हो। मगर, मैं उस चरित्र-चित्रण से जरा भी सहमत नहीं हूँ, जो भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर सामने रखा गया है।'
Muslims feel safer under #Modi than in Muslim countries #IndiaTheModiQuestion
— REACH ???????? (UK) Chapter (@reachind_uk) January 17, 2023
Why aren't @BBCWorld highlighting condition of #Hindus in Pakistan?@PMOIndia @DrSJaishankar @HinduAmerican @RatanSharda55 @RamiRanger @arifaajakia @TarekFatah @RDXThinksThat @anjanaomkashyap @DVATW pic.twitter.com/BScmMtjkdp
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के बाद ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड के सदस्य लॉर्ड रामी रेंजर ने भी ट्वीट करते हुए इस डॉक्यूमेंट्री को प्रोपेगेंडा बताया। उन्होंने BBC को पक्षपाती भी कहा। साथ ही भारत के करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए BBC की आलोचना की। लॉर्ड रेंजर ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'BBC न्यूज, आपने भारत के करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित भारत के पीएम को अपमानित करने के साथ-साथ भारतीय पुलिस और भारतीय न्यायपालिका की भी बेइज्जती की है। हम दंगों और लोगों की मौत की निंदा करते हैं, मगर आपकी पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग की भी निंदा करते हैं।'
@BBCNews You have caused a great deal of hurt to over a billion Indians???????? It insults a democratically elected @PMOIndia Indian Police & the Indian judiciary. We condemn the riots and loss of life & also condemn your biased reporting https://t.co/n38CTu07Il
— Lord Rami Ranger CBE (@RamiRanger) January 18, 2023
वहीं, इस प्रोपेगेंडा डॉक्यूमेंट्री पर भारत के विदेश मंत्रालय ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, 'हमें लगता है कि यह डॉक्यूमेंट्री एक प्रोपोगेंडा का हिस्सा है। इसकी कोई सच्चाई नहीं है। इस पक्षपातपूर्ण सीरीज को भारत में प्रदर्शित नहीं किया गया है।' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह डॉक्यूमेंट्री उन एजेंसी और व्यक्तियों का प्रतिबिंब है, जो इस कहानी को वापस फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। यह कोशिश, इसके पीछे के एजेंडे के संबंध में सोचने पर मजबूर करती है।
देवरिया में दुखद हादसा ! तेज रफ़्तार ट्रेलर ने 3 को कुचला, तीनों की मौत, ड्राइवर घायल
कमाई के मामले में कांग्रेस को पछाड़कर आगे निकली TMC, भाजपा शीर्ष पर बरक़रार