नई दिल्ली- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड फ़िलहाल अच्छे फॉर्म में चल रहे है.स्टुअर्ट ब्रॉड ने हालही में हुए वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच डे-नाईट टेस्ट मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी जिससे उन्होंने अपने ही देश के पूर्व दिग्गज गेंदबाज इयान बाथम के (383) विकेट के रिकॉर्ड को तोड़दिया है उनके अब 384 विकेट हो गए हैं.
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया दूसरा दिन रात के टेस्ट मैच के पहले मुकाबले में एक पारी और 209 रनो के बड़े स्कोर जीत दर्ज करली है.इंग्लैंड अब सीरीज में 1 -0 से आगे हो गए है और अपना जीत का अभियान जारी रखना चाहेगा. इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉन्ड ने पहले टेस्ट की दोनों परियो में कुल पांच विकेट लिए है.ब्रॉड ने पहली पारी में 47 रन पर दो विकेट और दूसरी पारी में 34 रन पर तीन विकेट लिए थे.
ब्रॉड ने अब 107 टेस्ट मैचों में 384 विकेट ले लिए है, और वह जेम्स एंडरसन (492) के बाद इंग्लैंड के लिए दूसरे नंबर पर पहुंच गए है .उन्होंने हमबतन इयान बाथम (383) को पीछे छोड़ा. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने ब्रॉन्ड की प्रसंशा करते हुए कहा है की यह उनके लिए और इंग्लैंड क्रिकेट के लिए गर्भ करने बाली बात है.हमें सभी को ख़ुशी है की वो इस स्थान पर पहुंचे है.ये उपलब्द्धि नवोदित खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा दायक रहेगी ,उन्होंने कई बार टीम को मुश्किल छणो से उभारा है.
आपको बतादे की ये वोही स्टुअर्ड ब्रॉन्ड है जिनको भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने 2007 में 6 गेंदों पर 6 सिक्स मारे थे.
SC का बड़ा फैसला : तीन तलाक पर रोक, केंद्र बनाएगा कानून
मैगजीन के कवर पेज पर हॉट नजर आई सेलेना गोमेज
कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों से घिरे आतंकी
SC Live : तीन तलाक पर सुनवाई शुरू, याचिका कर्ता सायरा बानो पहुंची कोर्ट
सड़कों पर जब पाए गए ऐसे-ऐसे नमूने (PHOTOS)