कृषि विधेयक पर राज्यसभा में हुआ भारी हंगामा, तोड़े गए माइक

कृषि विधेयक पर राज्यसभा में हुआ भारी हंगामा, तोड़े गए माइक
Share:

एग्रीकल्चर से संबंधित दो विधेयकों पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जब राज्यसभा में विपक्ष के प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे, तभी अभूतपूर्व हंगामा हुआ। दरअसल, सेंट्रल मिनिस्टर तोमर के उत्तर से असंतुष्ट कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी के सांसद वेल में पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने माइक तोड़ा तथा पेज फाड़े। साथ-साथ उपसभापति से विधेयक छीनने का प्रयास भी किया गया। 

विधेयकों पर जंग के दौरान एग्रीकल्चर मिनिस्टर नरेंद्र सिंह तोमर अपना प्रश्न दे रहे थे। किन्तु उनके प्रश्नों से असंतुष्ट टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन वेल में पहुंच गए तथा राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण को हाउस रूल बुक दिखाई। इसके अतिरिक्त कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी के मेंबर भी वेल में पहुंच गए। वहीं, कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राज्यसभा की अवधि ना बढ़ाया जाए। मिनिस्टर का जवाब कल हो, क्योंकि ज्यादातर मेंबर्स का यही मानना है। 

साथ ही सरकार चाहती है कि ये विधेयक आज ही पास हो जाए। इस दौरान बहस कर रहे सांसदों ने आसन के सामने लगे माइक को तोड़ दिया। इसके अतिरिक्त वेल के पास पहुंचकर उपसभापति से विधेयक छीनने का प्रयास भी किया। इससे पूर्व एग्रीकल्चर मिनिस्टर नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में कृषि से जुड़ी तीन विधेयक- कृषक उपज व्यापार तथा वाणिज्य विधेयक, 2020 तथा  कृषक कीमत आश्वासन तथा कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 हाजिर किए। वही एग्रीकल्चर मिनिस्टर ने विधेयकों को पेश करते हुए कहा, 'दो विधेयक ऐतिहासिक हैं तथा किसानों के जीवन में परिवर्तन लाएंगे। इसी के साथ राज्यसभा में बेहद हंगामा हुआ।

कृषि बिलों के विरोध में पंजाब से दिल्ली आ रहे किसान, दो राज्यों की पुलिस हाई-अलर्ट पर

राज्यसभा में ध्वनि मत से पारित हुए दो कृषि संबंधी बिल, राजनाथ-नड्डा ने जताई ख़ुशी

मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष के पिता का कोरोना से निधन, सीएम शिवराज ने जताया शोक

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -