छतरपुर: मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के छतरपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक शख्स ने भाभी को तमंचा देते हुए अपना फोटो फेसबुक स्टोरी पर शेयर कर दिया। यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है। हरकत में आई पुलिस युवक की पहचान कर तलाश में जुट गई है।
दरअसल, छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कतरवारा गांव में पिछले दिनों ही एक शादी हुई थी। शादी के पश्चात् विदा होकर दुल्हन ससुराल पहुंची। जहां दूल्हे के भाई साहिल बंसल नाम के युवक ने भाभी को अवैध असलहा उपहार में दे दिया। यही नहीं, बाकायदा फोटो भी क्लिक करवाया। भाभी को तमंचा देते हुए अपना फोटो फेसबुक स्टोरी पर साझा कर दिया। यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है। हरकत में आई पुलिस युवक की पहचान कर तलाश में जुट गई है।
पुलिस के सीनियर अफसरों ने संबंधित थाने के थाना प्रभारी कमलेश साहू को निर्देश दिया है कि तमंचा भेंट देने वाले युवक की सही पहचान कर उचित विरुद्ध एक्शन लिया जाए। वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस अपराधी शख्स की पहचान के साथ ही धड़पकड़ के प्रयास तेज कर चुकी है।
इंदौर में सबसे बड़े पान विक्रेता करणावत पर GST का छापा, 40 ठिकानों पर लगा ताला
कांग्रेस MLA अंबा प्रसाद के 17 ठिकानों पर ED की छापेमारी, भारी मात्रा में कैश व दस्तावेज किए जब्त