भोपाल: आज हम आपको सीहोर नाके की ओर लगा बीआरटीएस कॉरिडाेर का एंट्री गेट के बारे में बताने जा रहे है. यह एंट्री गेट पर लिखा हुआ है वेलकम टू बीआरटीएस परन्तु जरा संभल कर नहीं तो आप हो सकते है बड़े हादसे का शिकार, रात के समय इन हादसों की सम्भावना और अधिक बढ़ जाती है. यहाँ के आंकड़े भी इस सच को और पुख्ता करते हैं. पिछले 3 सालों में यहां 29 से अधिक हादसे हो चुके हैं. इन हादसों में करीब 10 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, परन्तु जिम्मेदार मोज़े से जी रहे हैं. बीते 4 दिन में ही यहां दो हादसे हो चुके हैं. इनमें एक की मौत हो गई, वही एक गंभीर रूप से घायल है.लेकिन इन सबके बावजूद मजाल है कि कोई जिम्मेदार यहां झांकने भी गया हो. यह हादसे इस बात का गवा है की जिम्मेदार को इन सब से कोई मतलब भी है.
जब इन हादसों को लेकर जिम्मेदारों से पूछा गया तो उनके बयान भी पहले की तरह ही विचित्र थे. वे बताते कि मौका का मुआयना करेंगे. लेकिन सच तो यह हैं. बीते तीन साल में 29 हादसों के पश्चात् भी मौका मुआयना करने की जरूरत पड़नी चाहिए. बीते शनिवार देर रात 2.30 बजे सीहोर नाके की ओर से संत हिरदाराम नगर में एक कार जा रही थी. यहां रिफ्लेक्टर, ब्रेकर सब गायब हैं. वही अचानक कार रेलिंग को तोड़ती हुई सड़क पर पलट गई. पुरे मामले की जानकारी थाना प्रभारी शिवपाल सिंह कुशवाह ने बताया कि चूनाभट्टी निवासी विभु जंगले कार चला रहे थे. पुलिस को विभु ने बताया कि वह जैसे ही सीहोर नाके पहुंचा तो उसे सड़क पर कुछ समझ नहीं आया. वही चलते उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वह एकदम से बीआरटीएस की रेलिंग में जा घुसी और पलट गई. टीआई कुशवाह के अनुसार विभु के पैरों में चोटें आईं है. इस संबंध में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
सीहोर नाके पर कॉरिडोर का एंट्री गेट का एक पिलर बीते डेढ़ साल से टूटा हुआ है. यहां कभी रिफ्लेक्टर भी लगे थे, जो कि पूरी तरह से गायब हो चुके है. बीते 8 माह पहले बीआरटीएस के एंट्री गेट के ठीक पहले एक ब्रेकर बनाया गया था, जो अब पूरी तरह नष्ट हो चुका है. इसी कारण वाहनों की रफ्तार कम नहीं हो पाती है. बीआरटीएस कॉरिडोर के एंट्री गेट पर हो रहे हादसों को रोकने के संबंध में कंपनी के अफसरों से चर्चा करेंगे. साेमवार काे सिटी इंजीनियर माैका पर पहुंचे ताकी हादसाें की असल वजह का पता लगाकर उसका समाधान किया जा सके.
U 19 World Cup: चार बार की चैंपियन भारत को हराकर बांग्लादेश बना विश्व विजेता
दोस्त बनकर किन्नर ने दिया धोखा, काट दिया युवक का प्राइवेट पार्ट
वैटरन बैडमिंटन प्रतियोगिता में दिखा ऊना के खिलाड़ीयों का शानदार प्रदर्शन, रहें श्रेष्ठ पर