4 घंटे से ज्यादा का लेबर पैन नहीं चाहती थी यह एक्ट्रेस, पानी के अंदर दिया बच्चे को जन्म

4 घंटे से ज्यादा का लेबर पैन नहीं चाहती थी यह एक्ट्रेस, पानी के अंदर दिया  बच्चे को जन्म
Share:

बॉलीवुड की बहुत ही हॉट अभिनेत्री और अक्षय कुमार की को-स्टार ब्रूना अब्दुल्ला ने हाल ही में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है जिसके बारे में हम आपको बता चुके हैं. वहीं मां बनने की इस बेहद खूबसूरत प्रक्रिया के बारे में बताते हुए हाल ही में ब्रूना अब्दुल्लाह ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि ''कैसे उन्होंने करीब महीने भर पहले पानी के अंदर अपनी बेटी को पूरी प्राकृतिक प्रक्रिया से जन्म दिया.''

उन्होंने अपने सफर के बारे में बताते हुए लिखा है, ''मैं जब प्रेग्नेंट भी नहीं थी तब भी जानती थी कि मैं अपने बच्चे को पानी के अंदर जन्म दूंगी. मैं चाहती थी कि मेरा बच्चा दुनिया में बिना किसी दवाई और जितना हो सके उतने नेचुरल तरीके से दुनिया में आए. मुझे उस विचार से ही नफरत थी कि जब मुझे अस्पताल में भर्ती कर दवाई दी जाएंगी. मैं एक शांत और सुकून वाली जगह के बारे में विचार किया जहां मैं अपने बच्चे को पानी के अंदर नेचुरल तरीके से जन्म दे सकूं और मेरे साथ सिर्फ वो लोग हों जो मुझे अच्छा महसूस करवा सके. मैं लकी रही कि मुझे ये सभी कुछ मिला.''

इसके बाद ब्रूना ने लिखा है, ''मैंने अपने बच्चे को गर्म पानी के अंदर अपने पति, मां और डॉक्टर की सहायता से जन्म दिया. मैंने खुद को इस दिन के लिए तैयार किया था. नियमित एक्सरसाइज करते हुए और सही मात्रा में खाना खाकर, मेडिटेशन करके और इसके बारे में हर छोटी सी छोटी जानकारी लेकर खुद को तैयार किया. मैं चाहती थी कि मैं शनिवार को अपने बच्चे को दुनिया में ला सकूं. मैं चाहती थी कि लेबर पेन 4 घंटे से ज्यादा का न हो. मैं चाहती थी कि मैं पानी के अंदर अपने बच्चे को और बिना दवाओं के ला सकूं और ऐसा ही हुआ.'' आप सभी को बता दें कि ब्रूना ने 31 अगस्त को एक बेटी को जन्म दिया है और इसका नाम उन्होंने इसाबेला रखा है. वहीं ब्रूना ने अपनी बेटी की कई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

विज्ञापन और फिल्मों के बाद म्यूजिक वीडियो में नजर आएँगे खिलाडी अक्षय

करीना के जन्मदिन पर अर्जुन ने किया उन्हें ट्रोल, कहा- 'मेरा बस चलता तो...'

इस चीज़ के सख्त खिलाफ हैं विक्की डोनर फेम यामी गौतम

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -