बीएस 3 वाहनों पर मिल रही 22 से 2 लाख तक छुट, ऑफर सिर्फ 31 मार्च तक

बीएस 3 वाहनों पर मिल रही 22 से 2 लाख तक छुट, ऑफर सिर्फ 31 मार्च तक
Share:

देश भर में 1 अप्रैल से लागू अधिकारिक नियम के तहत बीएस 3 इंजन वाली गाड़ियों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं। इससे चिंतित ऑटो कंपनियों अपने बीएस-3 मानक वाहन पर जबरदसत डिस्काउंट दे रही हैं जिससे ग्राहकों की चांदी हो गई है। बता दे कि लगभग 6.71 लाख दोपहिया वाहन बीएस 3 मानक पर चल रही हैं। कंपनी के ओर से इन गाड़ियों पर 22000 रुपए से लेकर 2 लाख तक की छुट दी जा रही हैं। आइए जाने वाहनों के छुट देने वाली कंपनी के नाम-

1.होंडा 
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने पहले तो अपने दो पहिया वाहन पर 10000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर दे रही थी, लेकिन अब इसे बढ़ा कर बढ़ाकर 22000 रुपए कर दिया गया। इसके अलावा कंपनी ने 22,000 रुपए तक का कैशबैक ऑफर भी दे रही। यह ऑफर एक्टिव 3जी (कीमत 50,290 रुपए), ड्रीम युगा (51,741 रुपए), सीबी शाइन (55,799 रुपए से 61,283 रुपए) और CD 110डीएक्स (47,202 रु से 47,494 रु) पर लागू है।

2.हीरो 
भारत की सबसे बड़ी दोपहियां वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने बीएस 3 मानकों पर 12,500 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही हैं। बता दे कि ये छूट मुफ्त इंश्योरेंस के तौर पर दी जा रही हैँ। कंपनी अपने स्कूटर्स पर 12500 रुपए, प्रीमियम बाइक्स पर 7,500 रुपए और एंट्री लेवल बाइक्स पर 5,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है।
कंपनी का ये ऑफर डुएट (49,480 रुपए) और माएस्त्रो एज (51,030 रुपए), ग्लैमर (59,755 रुपए) और स्प्लेंडर 125 (55,575 रुपए) पर दी जा रही है।

3.बजाज–
बजाज ऑटो भी अपने प्लैटिना और पल्सर आरएस200 मॉडल पर 3000 रुपए से 12000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही हैं।

4,सुजुकी-
सुजुकी भी अपने नए स्कूटर पर 4,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ एक हेल्मेट भी फ्री दे रही हैं। और जिक्सर पर 5,000 रुपए तक का छुट दे रही हैं।

अन्य वाहन-
इन सब के अलावा महंगे बाइकों पर भी कंपनियां छुट दे रही हैं, जैसे -डुकाती, कावासाकी और ट्राइम्फ हैं। और बीएस 3 एमिशन ट्राइम्फ की क्रूज बाइक पर मुंबई में 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। ट्राइम्फ थंडरबर्ड एलटी और ट्राइम्फ रॉकेट 3 पर भी भारी 3 लाख रुपए तक की छूट मिल रहा है। 

ये है 16 लाख की कंपास कार, जानिए इसकी खासियत

सुप्रीम कोर्ट ने ऑटो कंपनि‍यों से मांगी अनसॉल्ड बीएस-3 व्हीलर की डि‍टेल

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -