आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार का प्रारम्भ हरे निशान पर हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 238.75 अंक यानी 0.64 परसेंट ऊपर 37258.89 के लेवल पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.61 फीसदी यानी 66.40 अंकों की बढ़त के साथ 10968.10 के स्तर पर खुला.
अगर दिग्गज शेयरों की चर्चा करें, तो आज एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंफ्राटेल, कोल इंडिया, इंफोसिस, यूपीएल, ब्रिटानिया, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक बजाज फाइनेंस और आईसीआसीआई बैंक की शुरुआत बढ़त पर से हुई है. वहीं, बीपीसीएल,एम एंड एंम, हिंडाल्को, सन फार्मा, आईओसी, टाटा मोटर्स, सिप्ला, विप्रो, पावर ग्रिड और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर गिरावट पर शुरू हुए.
दूसरी तरफ, सेक्टोरियल इंडेक्स पर निगाहे डालें, तो आज फार्मा के अतिरिक्त सभी क्षेत्र हरे निशान पर शुरू हुए. इनमें प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी, मेटल, आईटी, रियल्टी, मीडिया, ऑटो और पीएसयू बैंक शामिल हैं. प्री ओपन के वक्त शेयर मार्केट हरे निशान पर बना हुआ था. प्रातः 9.10 बजे सेंसेक्स 388.89 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद 37409.03 के लेवल पर था. इसके अलावा निफ्टी 97.75 अंक यानी 0.90 परसेंट ऊपर 10999.45 के लेवल पर था. बीते कारोबारी दिन शुक्रवार के दिन के व्यापार के बाद शेयर बाजार जोरदार बढ़त पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 1.50 परसेंट की तेजी के साथ 548.46 अंक ऊपर 37020.14 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 1.51 परसेंट ऊपर 161.75 अंकों की बढोतरी के साथ 10901.70 के लेवल पर बंद हुआ था. शुक्रवार को शेयर मार्केट की शुरुआत हरे निशान से हुई थी.
'लीव विदाउट पे' पर बढ़ा घमासान, एयर इंडिया CMO को वर्कर यूनियन ने लिखा सख्त लेटर
आम जनता को एक और झटका, डीजल की कीमत में फिर हुआ इजाफा, पेट्रोल स्थिर
हरियाणा रोडवेज की बसों में ये लोग कर पाएंगे मुफ्त सफर