पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले से अवैध ढंग से भारत में घुसने के प्रयास के समय पकड़े गए 10 में से पांच बांग्लादेशियों को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के हवाले कर दिया गया है। सीमा सुरक्षा बल के अफसरों ने कहा कि उचित सत्यापन के पश्चात् शनिवार शाम पांच बांग्लादेशियों को बीजीबी को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि कल शाम BSF के गुवाहाटी फ्रंटियर की 192वीं बटालियन ने शहर में सब्री सीमा चौकी के समीप पांच बच्चों, चार महिलाओं तथा एक पुरुष सहित 10 बांग्लादेशी लोगों को पकड़ा था।
वही BSF ने बताया कि बाकी पांच बांग्लादेशी लोगों को आगे की कार्रवाई के लिए कूचबिहार की स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है। अर्धसैनिक बल के एक अफसर ने शनिवार को कहा था, ‘सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले से अवैध तौर पर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे 10 बांग्लादेशियों को हिरासत में ले लिया।’ उन्होंने बताया था, ‘जिले में साबरी सीमा चौकी के समीप गुवाहाटी फ्रंटियर के तहत BSF की 192वीं बटालियन ने पांच बच्चों, चार महिलाओं तथा एक पुरुष समेत बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है।’
अफसर ने कहा था कि गिरफ्तार किए गए सभी शख्स बांग्लादेश के कुरीग्राम जिले के निवासी हैं तथा वयस्क प्रवासी मजदूर हैं। BSF ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘प्रभावी सीमा प्रबंधन सुनिश्चित तथा मुश्किल चुनौतियों के साथ 24×7 संचालन करते हुए, गुवाहाटी फ्रंटियर के तहत BSF की 192वीं बटालियन ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर अवैध तौर पर इंटरनेशनल बॉर्डर पार करने का प्रयास कर रहे 10 बांग्लादेशी लोगों को पकड़ा है।’
9 अगस्त से दो दिनों के जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाएंगे राहुल गाँधी
चंद्रबाबू नायडू ने कहा- "सीएम वाईएस जगन न केवल अमरावती बल्कि आंध्र प्रदेश..."
राकेश ओमप्रकाश मेहरा का बड़ा खुलासा, बोले- ‘भाग मिल्खा भाग’ के लिए सोनम कपूर ने ली थी 11 रुपये फीस