गोरखपुर : कल कश्मीर की कृष्णा घाटी में पाकिस्तान की BAT द्वारा की गई गोलीबारी में शहीद हुए दो भारतीय जवानों के शव के साथ की गई बर्बरता से पूरा देश गुस्से से उबल रहा है.बता दें कि इस घटना में देवरिया के भाटपार रानी थाना क्षेत्र के टीकम पार गांव के बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सागर शहीद हो गए. उनकी शहादत की खबर मिलने पर परिवार में मातम छा गया.
देश के इस शहीद सपूत के शव के साथ की गई बर्बरता से उनका भाई दयाशंकर बहुत गुस्से में है.हालाँकि दयाशंकर ने अपने भाई की शहादत पर गर्व जताया लेकिन साथ ही पीएम मोदी से मांग करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सोच विचार करके कार्रवाई करें. हमारी फौज को भी आदेश दें कि वो भी दुश्मन के सिर काट के लाए.
बता दें कि शहीद प्रेम सागर तीन भाइयों में दूसरे नम्बर के थे. वो 1994 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे. इनका छोटा भाई भी बीएसएफ में तैनात है. शहीद की बेटी सरोज ने बताया कि पापा ने आज सुबह मम्मी से फोन पर बात करके कहा था सब ठीक-ठाक है, जल्द ही गांव आऊंगा. उनके शहीद होने की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ हैं.
यह भी देखें
भारतीय सेना ने दिया पाक को जवाब, 7 PAK सैनिक ढेर, 2 चौकियां ध्वस्त
गलती से पाक के बिछाए जाल में फंस गए थे भारतीय जवान