सीमा सुरक्षा बल (BSF) में ग्रुप सी ‘कॉम्बैटाइज्ड (अराजपत्रित-गैर मंत्रिस्तरीय) के तहत ASI, HC तथा कांस्टेबल के पदों पर वेकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए सिर्फ 4 दिन शेष हैं. इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए अभी तक अप्लाई नहीं किए हैं, वे BSF के ऑफिशियल पोर्टल rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कैंडिडेट्स सीधे इस लिंक पर http://rectt.bsf.gov.in/registration/basic-details?guid=3d4da058-cf5b-12eb-bafc-fc017s9a1ba9 क्लिक करके भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक http://rectt.bsf.gov.in/static/bsf/pdf/BSF%20Group-C%20Engineers%20Recruit के माध्यम से ऑफिशियल नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक– 15 नवंबर 2021
आवेदन करने की आखिरी दिनांक– 29 दिसंबर 2021
पदों का विवरण:-
कुल पद – 72
एएसआई (डीएम ग्रेड-III) – 1
एचसी (बढ़ई) – 4
एचसी (प्लम्बर) – 2
कांस्टेबल (सीवरमैन) – 2
कांस्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर) – 24
कांस्टेबल (जनरेटर मैकेनिक) – 28
कांस्टेबल (लाइनमैन) – 11
शैक्षणिक योग्यता:-
ASI (ड्राफ्ट्समैन ग्रेड- III) – कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ITI ड्राफ्ट्समैनशिप (सिविल) में डिप्लोमा कोर्स किया हुआ होना चाहिए.
HC (बढ़ई) – कैंडिडेट्स के पास 10वीं पास होने के साथ ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही ITI कारपेंटर के ट्रेड में या प्रतिष्ठित फर्म से संबंधित ट्रेड में तीन साल का अनुभव होना चाहिए.
HC (प्लम्बर) – कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही ITI के संबंधित ट्रेड में तीन साल का अनुभव होना चाहिए.
कांस्टेबल (सीवरमैन)- कैंडिडेट्स को मैट्रिक पास होने के साथ सीवरेज के रखरखाव में अनुभव होना चाहिए.
कांस्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर) – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ट्रेड में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सर्टिफिकेट (यानी इलेक्ट्रीशियन या वायरमैन या डीजल / मोटर मैकेनिक) और जुड़े ट्रेड में तीन वर्ष का एक्सपीरियंस होना चाहिए.
कांस्टेबल (जनरेटर मैकेनिक) – मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डीजल / मोटर मैकेनिक में ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही जुड़े ट्रेड में तीन वर्ष का एक्सपीरियंस होना चाहिए.
कांस्टेबल (लाइनमैन)- मैट्रिक या समकक्ष के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के साथ इलेक्ट्रिकल वायरमैन या लाइनमैन के ट्रेड में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट और केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फर्म से संबंधित ट्रेड में तीन वर्ष का एक्सपीरियंस होना चाहिए.
आयु सीमा:-
कैंडिडेट्स की आयुसीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क:-
कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर रु. 100/- का भुगतान करना होगा.
वेतनमान:-
ASI – 7वें सीपीसी के मुताबिक पे मैट्रिक्स लेवल-5 (29,200-92,300 रुपये)
HC – 7वें सीपीसी के मुताबिक पे मैट्रिक्स लेवल-4 (रु.25,500-81,100)
कांस्टेबल स्तर – रु. 21,700-69,100/-
यदि अपने अब भी नहीं दिया है IIT Roorkee में इन पदों पर इंटरव्यू तो जल्द दें
IIT कानपुर दे रहा इन पदों पर नौकरी करने का मौका
OSSC में इन पदों पर जारी किए गए आवेदन, जानिए कितना मिल रहा है वेतन