बीएसएफ में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ये लोग कर सकते है आवेदन

बीएसएफ में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ये लोग कर सकते है आवेदन
Share:

बीएसएफ ग्रुप ए, बी तथा सी पोस्ट के लिए सीमा सुरक्षा बल द्वारा बीएसएफ भर्ती 2021 भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी विज्ञापन संख्या 1/04/2020(Vol-II)-Pers/BSF/4055 को पढ़कर योग्यता की जांच कर 53 पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए सीमा सुरक्षा बल के ऑफिशियल पोर्टल bsf।nic।in पर विजिट करें।

पदों का विवरण:
कुल पद- 53 
कैप्टन / पायलट (DIG) : 02 पद
कमांडेंट (Pilot) : 06  पद
एसएएम (Inspector) : 05  पद
जेएएम (SI) : 11  पद
एएएम (ASI) : 16  पद
फ्लाइट गनर (Inspector) : 05  पद
फ्लाइट इंजीनियर (SI) : 04  पद
फ्लाइट गनर (SI) : 04  पद

शैक्षणिक योग्यता:
अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय/ संस्थान/ बोर्ड से बैचलर डिग्री, बीई, बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।

वेतनमान: 
कैप्टन / पायलट (DIG) : 3।25 लाख से 3।50 लाख रुपए
कमांडेंट (Pilot) : 2।8 लाख से 3।4 लाख रुपए
फ्लाइट गनर (Inspector) : 1।55 लाख से 1।65 लाख रुपए
फ्लाइट इंजीनियर (SI) और जूनियर फ्लाइट गनर : 1।5 लाख से 1।55 लाख रुपए तक
एसएएम (Inspector) : 1।40 लाख रुपए
जेएएम (SI) : 1।30 लाख रुपए
एएएम (ASI) : 1।20 लाख रुपए

कौन कर सकता है आवेदन:
उपयुक्त पदों पर वही अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं जो भारत सरकार / राज्य सरकार / सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/ विभिन्न मंत्रालयों / विभागों से सेवारत अथवा रिटायर्ड हो चुके हों।

ऐसे करें आवेदन:
पात्र अभ्यर्थियों ग्रुप ए, बी और सी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन में तय किए गए प्रारूप में पत्र के जरिये अप्लाई करना होगा। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र को सही तरीके से भर कर नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर 31 दिसंबर, 2021 तक अप्लाई करना होगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: https://drive.google.com/file/d/1C-OVXumK2vXsThSRh-LyYQNUtIY_cuXS/view?usp=sharing

केंद्रीय इस्पात मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, 10वीं पास युवा भी कर सकते है आवेदन

इस राज्य में हो रही है पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

139 PGT पदों पर निकली भर्ती, 44 हजार से अधिक मिलेगा वेतन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -