देश की एक मात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड ने एक बार फिर अपने दमदार प्लान के दम पर सभी कंपनियों की बोलती बंद कर दी हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में कंपनी द्वारा 300 रु से भी कम वाला एक 299 रु वाला प्लान पेश किया गया हैं. यह प्लान काफी पसंद किया जा रहा हैं.
bsnl के 299 रु वाले प्लान में हर दिन आपको 1.5 जीबी डाटा मिलेगा. एक ख़ास बात यह हैं कि BSNL से पहले से जुड़े ग्राहक इस प्लान का लुत्फ नहीं उठा सकेंगें. इस प्लान के तहत कंपनी रिलायंस जियो के द्वारा दिए जाने वाले सस्ते डाटा प्लान को टक्कर देने में लगी है.
बता दें कि यह प्लान नए ग्राहकों के लिए पेश किया गया है. इसमें 8Mbps की स्पीड मिलेगी और साथ में 45 जीबी FUP लिमिट के साथ आपको डाटा दिया जाएगा. इसमें 1.5 जीबी प्रति दिन का डाटा खत्म हो जाने के बाद स्पीड घट कर 1Mbps हो जाएगी. इसके वैधता 30 दिनों की हैं. बता दें किइससे पहलके बीएसएनएल ने एक 78 रु का प्लान पेश किया था, जिसने भी बाजार में काफी धूम मचाई थी.
धड़ल्ले से बिक रहा नोकिया का यह फ़ोन, कीमत 1800 रु से भी कम
Realme U1 : 28 नवंबर को दुनिया को चौंकाया, अब 5 दिसंबर को ऐसे लें आप बदला
Lunar Ring के साथ दस्तक देगा VIVO का अगला स्मार्टफोन
JIO 28 दिन तक रोज देगी 4 GB डाटा, लेकिन आपको करना होगा एक छोटा सा काम