इस बात से तो आप वाकिफ ही होंगे कि हाल ही में रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए पूरे एक साल की वैलिडिटी वाला प्लान लॉन्च किया था. जियो ने 1699 रूपये में यह 365 दिनों की वैधता वाला प्लान पेश किया था. इसी प्लान की टक्कर में सरकारी टेलिकॉम कम्पनी बीएसएनएल ने भी साल भर की वैधता वाला एक नया प्लान लॉन्च किया है जो जियो के प्लान से काफी सस्ता है. बीएसएनएल ने यह प्लान मात्र 1097 रूपये में अपने यूजर्स के लिए पेश किया है.
कंपाने के इस 1097 रु के सालाना प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉईस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. वहीं इन्टरनेट यूज करने के लिए टोटल 25GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा और कुछ इस प्लान में नहीं मिलेगा, कोई SMS बेनेफिट्स भी नहीं. वहीँ जियो अपने प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 1.5GB डेटा और रोज 100 SMS प्रदान करता हैं.
आपको जानकारी के लिए बता दने कि बीएसएनएल के इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी FUP लिमिट के साथ करने के लिए दी जा रही है. अतः इसका मतलब यह है कि एक दिन में आप 250 मिनट ही कॉल कर सकते हैं और और वहीं एक वीक में केवल 1000 मिनट ही आपमुफ्त कॉल कर सकेंगे. साथ हे आपको इस बात के जानकारी भी दे दें कि यह 1097 रु का प्लान अभी कुछ सेलेक्टेड ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध हुआ है.
यह भी पढ़ें...
दिवाली तक BSNL का धमाका, अब बिना सिम के कॉलिंग का मजा
32 हजार रु की दमदार कीमत के साथ हिन्दुस्तान में दस्तक के लिए तैयार है यह स्मार्टफोन
अमेरिका : 50 फीसदी आबादी नहीं जानती Whatsapp का मालिक कौन ?
100 रु के भीतर Jio का प्लान, फायदे जान रह जाओगे सन्न
NOKIA ने जड़ दिया चौका, एक साथ झट से कम कर दी 4 स्मार्टफोन की कीमत, 13 हजार रु का फायदा