रिलायंस जियो ने जबसे टेलिकॉम सेक्टर में कदम रखा है, तबसे सभी कंपनियोंकी नंद उड़ी हुई है. जिओ एक के बाद एक धाकड़ प्लान पेश कर रही हैं तो वहीं अब बीएसएनएल ने भी धाकड़ प्लान उतारे हैं. बदलाव में BSNL ने अपने कुछ प्रीपेड कॉम्बो STV प्लान्स को रिवाइज किया है. अतः इससे अब ग्राहकों और भी अधिक फायदा होगा. बता दें कि बीएसएनएल के इस नए बदलाव के चलते यूजर्स को 66 प्रतिशत ज्यादा टॉकटाइम दिया जा रहा है
BSNL ने अपने Bumper Offer में जोड़े हैं दो नए स्पेशल प्लान...
बीएसएनएल ने तीसरा प्लान 219 रुपये का पेश किया है, जो यूजर को 250 रुपये का टॉकटाइम, 500MB डाटा 60 दिनों के लिए देता है. साथ ही इसके बाद लिस्ट में 252 रुपये और 402 रुपये के प्लान भी शामिल किए गए हैं, जो कि 30 दिन की वैधता के साथ आते हैं. हालांकि 252 रुपये वाला प्लान 350 रुपये के टॉकटाइम और 402 रुपये का प्लान 600 रुपये के टॉकटाइम के साथ आपको मिलेगा.
बता दें कि बीएसएनएल के इन प्लान में बदलाव करने के बाद यह प्लान केवल आंध्रप्रदेश और तेलंगाना सर्किल में उपलब्ध हो गया है. जानकारी के मुताबिक़, कंपनी के 152 रुपये, 252 रुपये और 402 रुपये के प्लान की वैधता 21 जनवरी और 175 रुपये और 219 रुपये के प्लान्स 23 फरवरी 2019 तक के लिए उपलब्ध है.
नए साल पर नया माल, इस दमदार अंदाज में पेश होगा samsung Galaxy A50
फ्लिपकार्ट सेल का आज अंतिम दिन, इन उत्पादों पर 70 फीसदी डिस्काउंट
हो गया बड़ा खुलासा, इस कीमत के साथ आएगा Realme a1
हुवावे ने दिया नए साल का तोहफा, P Smart (2019) दमदार खूबियों के साथ लॉन्च