देश की एक मात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने हाल ही में एक नया प्लान लॉन्च किया है. आपको बता दें कि इस प्लान की कीमत कंपनी ने 1,312 रुपये, और वैधता 365 दिन (1 वर्ष) रखी है. वहीं आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि अभी कंपनी का यह प्लान केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के लिए ही उपलब्ध हुआ है.
जानकारी के मुताबिक़, इस प्लान में BSNL यूजर्स को 24 घंटे के लिए फ्री Local और STD कॉलिंग की सुविधा और यूजर्स को 5GB डाटा, 100SMS मिलेगा. जबकि बताया यह भी गया है कि साथ ही रोमिंग कॉल्स की सुविधा भी कंपनी इस दौरान दे रही रही है और इसके अलावा यूजर्स को हेलो ट्यून की सुविधा दी जाएगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि प्लान से यूजर्स दिल्ली और मुंबई को छोड़कर सभी क्षेत्र में कॉलिंग कर पाएंगे.
BSNL का 1,699 रुपये का प्लान..
कंपनी का एक और प्लान है, जिसकी कीमत कंपनी ने 1,699 रुपये तय की है. वहीं 1,699 रुपये वाले प्लान में कस्टमर्स को रोजाना 2GB डाटा दिया जाएगा. इस दौरान आपको प्लान के खत्म हो जाने के बाद डेटा की स्पीड 80 Kbps से मिलेगी. इसकी वैधता 1 साल की हैं. इसमें नलिमिटेड लोकल, STD और नेशनल रोमिंग कॉल और 100 SMS भी मिलेंगे.
Flipkart Grand Gadget Sale : आज अंतिम दिन, मिल रहा 28 से 38 हजार रु तक का फायदा
4300 रु से भी कम है इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत, फीचर करेंगे सोचने पर मजबूर
इस ख़ास वजह के चलते Whatsapp ने हटाए 1.30 लाख अकाउंट्स, कहीं आप भी तो नहीं शामिल
इन दमदार खूबियों के साथ भारत आया Huawei Y9 2019, खरीदने पर 2900 रु का फायदा