हर टेलीकॉम कंपनी इन दिनों त्यौहार के सीजन को भुनाने में लगी हुई है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि हर कंपनी इन दिनों अपने यूजर्स के लिए कुछ ना कुछ खास पेश किए जा रही है. चाहे वह किसी भी प्रकार की सेवा हो वह सभी में अपने ग्राहकों को खुश करने का प्रयास कर रही है. अब देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए नया प्लान लॉन्च कर दिया है. जो कि दीवाले तक के लिए हैं.
NOKIA ने जड़ दिया चौका, एक साथ झट से कम कर दी 4 स्मार्टफोन की कीमत, 13 हजार रु का फायदा
आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने उपभोक्ताओं के लिए इस दीपावली के अवसर पर धनलक्ष्मी योजना की शुरुआत की है. UP (पूर्व) परिमंडल में BSNL उपभोक्ताओं को सस्ती कॉल दरें और सुविधाएं दे रहा है. इस सम्बन्ध में BSNL के महाप्रबंधक KP सिंह ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि "निगम ने धनलक्ष्मी योजना की शुरुआत की है.
32 हजार रु की दमदार कीमत के साथ हिन्दुस्तान में दस्तक के लिए तैयार है यह स्मार्टफोन
इसके तहत BSNL सेवाओं के बिल के भुगतान पर 18 अक्तूबर से सात नवंबर तक विशेष छूट दी जा रही है." तथा साथ में BSNL सेवा के पांच महीने तक के आगामी बिल के भुगतान पर तीन प्रतिशत की छूट मिलेगी. GM ने बताया, "कि प्री पेड सेवा में इंटरनेशनल रोमिंग की सुविधा 15 देशों में उपलब्ध है. वहीं देश की पहली इंटरनेट टेलीफोन सेवा विंग्स भी शुरू की जा रही है,जिसमें कि बिना सिम के कॉल की सुविधा मिलती है.
यह भी पढ़ें...
दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश...