एक बार फिर BSNL ने किया यूजर्स को हैरान, इस प्लान में दे रहा 455 दिनों की वैधता

एक बार फिर BSNL ने किया यूजर्स को हैरान, इस प्लान में दे रहा 455 दिनों की वैधता
Share:

प्राइस वॉर प्रारंभ होने के बाद से Bharti Airtel और Reliance Jio के फेस्टिव ऑफर्स को टक्कर देने के लिए सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने फेस्टविल ऑफर की घोषणा की है. इसके तहत 1,699 रुपये को प्रीपेड प्लान की वैधता को 365 दिन से 455 दिन कर दिया गया है. इसके अलावा कंपनी ने 106 रुपये और 107 रुपये वाले प्लान की भी घोषणा की है. इसके अलावा 186 रुपये और 187 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी अतिरिक्त डाटा का लाभ मिलेगा. वहीं, कंपनी ने इससे पहले 1.5 जीबी अतिरिक्त डाटा उपलब्ध कराया गया है.

1,699 रुपये का प्रीपेड प्लान

अगर यूजर्स 31 अक्टूबर तक 1,699 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें एक्सटेंडेड 455 दिनों की वैधता दी जाएगी. इससे पहले तक यूजर्स को इस प्लान में 365 दिन की वैधता मिलती थी. इस प्लान में 2 जीबी डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन दिए जाएंगे. वहीं, कंपनी अक्टूबर महीने में ही 1.5 जीबी अतिरिक्त डेली डाटा उपलब्ध कराएगी. इसके बाद यूजर को 3.5 जीबी डाटा मुहैया कराया जाएगा.

106 रुपये और 107 रुपये का प्रीपेड प्लान

इन दोनों प्लान्स में 1 जीबी डाटा और 24 दिन की वैधता दी जा रही है. साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है. वहीं, 186 रुपये और 187 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को भी रिवाइज किया गया है. इसके तहत 3 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग समेत 100 SMS प्रतिदिन उपलब्ध कराए जाएंगे.

BSNL इन 6 प्रीपेड प्लान्स पर देगा अतिरिक्त डाटा

आपकी जानकारी के लिए बता दे​​ कि कंपनी अपने 349 रुपये, 399 रुपये, 447 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये और 1,699 रुपये के प्रीपेड प्लान्स पर अतिरिक्त डाटा उपलब्ध कराएगी. इन पर प्रतिदिन 1.5 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा. हालांकि, यह अतिरिक्त डाटा अक्टूबर महीने के लिए ही दिया जाएगा. वहीं, नवंबर और दिसंबर में 1 जीबी डाटा ही दिया जाएगा.

डाटा चोरी से पूरी दुनिया है परेशान, जानिए भारत की हालत

Redmi 8 स्मार्टफोन ग्राहकों को लिए हो सकता है किफायती, जानिए लॉन्च डेट

BSNL यूजर्स के लिए बड़ी खबर, इस शहर में बंद हुई 3G सर्विस

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -