टेलीफोन उपभोक्ता सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के 1 जीबी फ्री डाटा देने की पेशकश का लाभ ले सकते हैं .यह ऑफर केवल उन उपयोगकर्ताओं के लिए है, जो बीएसएनएल का कनेक्शन तो इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कंपनी की डाटा सर्विस का इस्तेमाल नहीं करते हैं.बीएसएनएल ने यह प्लान रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है.
उल्लेखनीय हैं कि इस ऑफर के तहत कंपनी 339 रुपए के रिचार्ज में 28 दिनों के लिए यूजर्स को 2 जीबी 3जी डाटा देगी. इसके अलावा इस प्लान में बीएसएनएल से बीएसएनएल के नेटवर्क पर मुफ्त अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी दी है.
आपको बता दें कि इस ऑफर में अन्य नेटवर्क पर 25 मिनट प्रतिदिन की सीमा है. 25 मिनट के बाद यूजर को 25 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाएगा.पहले इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 जीबी का डाटा दिया जाता था, लेकिन अब कंपनी ने इसमें 1 जीबी डाटा बढ़ाकर 2 जीबी कर दिया है.बीएसएनएल ने डिजिटल इंडिया के प्रसार और प्रीपेड इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए अपने यूजर्स को विशेष फ्री ऑफर देने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें
बीएसएनएल अब अपने यूजर्स को देगा 1 जीबी डाटा फ्री
BSNL अपने इस प्लान में दे रही है हर दिन 2GB इन्टरनेट डाटा, वॉइस कॉल भी फ्री