टेलीकॉम कंपनियों के बीच में चल रही प्रतिस्पर्धा के बीच हर दिन टेलीकॉम कंपनियों द्वारा एक के बाद एक प्लान लांच किये जा रहे है. जो सस्ते होने के साथ ज्यादा सुविधाओं के साथ दिए जा रहे है. जिसमे जहा इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है. वही वॉइस कालिंग भी दी जा रही है. ऐसे में भारत संचार निगम लिमिटेड (बी.एस.एन.एल.) ने एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर पेश किया है. जिसमे हर रोज इंटरनेट डाटा के साथ वॉइस कालिंग भी दी जा रही है.
बीएसएनएल द्वारा लाये गए प्लान में पहला प्लान 429 रुपए का है, जिसमें ग्राहकों को हर रोज एक जीबी इंटरनेट डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा 90 दिनों की वैधता के साथ दी जाएगी. इसके साथ ही 444 रुपए का एक और प्लान लांच किया गया है. इसमें चार जीबी डाटा रोजाना इंटरनेट डाटा दिया जायेगा. वही इसके खत्म होने पर 80 केबीपीएस (किलो बाइट प्रति सेकंड) की स्पीड के साथ डाटा जारी रहेगा.
लैंडलाइन यूज़र्स के लिए कंपनी द्वारा 49 रुपए मासिक शुल्क पर प्लान शुरू किया गया है. जिसमे हर महीने 240 कॉल निशुल्क के अलावा रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक सभी कॉल निशुल्क रहेंगी. इसके आलावा भी बीएसएनएल द्वारा अन्य प्लान भी लांच किये गए है, जिनक आप लाभ ले सकते हो.
टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल ऐप्प से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.
Intex और Vodafone दे रही है फीचर फोन पर 50 प्रतिशत कैशबैक
Vodafone लेकर आयी Roam Like Home प्लान
फेस्टिवल ऑफर में यह कंपनी दे रही है हर रिचार्ज पर कैशबैक
AirTel दे रही है अपने यूज़र्स को 30GB फ्री डाटा
यह कंपनी दे रही है अपने स्पेशल ऑफर में रोजाना 4GB 4G डाटा