सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने ज्यादा-से-ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने के लिए खास ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को ब्रॉडबैंड प्लांस के साथ कम कीमत में गूगल नेस्ट मिनी और नेस्ट हब स्मार्ट स्पीकर्स मिलेंगे। हालांकि, ग्राहकों को गूगल के दोनों डिवाइस के लिए 13 महीने तक ईएमआई देनी होगी। तो आइए जानते हैं ऑफर के बारे में विस्तार से |
बीएसएनएल के लेटेस्ट ऑफर के तहत उपभोक्ताओं को गूगल नेस्ट मिनी पाने के लिए कम-से-कम 799 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान खरीदना होगा। प्लान के मासिक शुल्क के अलावा यूजर्स को गूगल के इस डिवाइस के लिए 13 महीने तक 99 रुपये की ईएमआई देनी होगी। दूसरी तरफ गूगल नेस्ट हब स्मार्ट स्पीकर पाने के लिए यूजर्स को कम-से-कम 1,999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान चुनना होगा।
मासिक शुल्क के अलावा यूजर्स को गूगल के इस डिवाइस के लिए 13 महीने तक 199 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा। वहीं, यह ऑफर 90 दिनों तक एक्टिव रहेगा। गूगल ने अपने खास डिवाइस नेस्ट मिनी में हिंदी और अंग्रेजी भाषा का सपोर्ट दिया है। इसके जरिए यूजर्स गानें सुनने के साथ-साथ मौसम की जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को इसमें अलर्म सेट करने की सुविधा भी मिलेगी।