मंगलवार को बीएसएनएल ने कहा कि 78,569 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्त योजना (वीआरएस) का विकल्प चुना है. इससे कंपनी को चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में वेतन मद में 1,300 करोड़ रुपये की बचत की उम्मीद है. यह योजना 31 जनवरी, 2020 से अमल में आएगी.
नागपुर के मेयर पर दो बाइक सवार ने दागी गोली, फरार आरोपीयों की तलाश में जुटी पुलिस
बीएसएनएल चेयरमैन एवं एमडी पीके पुरवार ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि जिन लोगों ने वीआरएस के लिए आवेदन किया है, उन पर विचार किया जाए और मंजूरी दी जाए. एमटीएनएल के साथ विलय पर उन्होंने कहा कि चर्चा शुरू हुई है और दोनों कंपनियों के निदेशक मंडल की बैठक हुई है. इस समय हमारा लक्ष्य नेटवर्क एकीकरण और परिचालन में तालमेल पर है.
सीसीजी का बड़ा एलान, जम्मू कश्मीर का राज्य दर्जा हो बहाल
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस पर चर्चा शुरू हुई है. सुप्रीम कोर्ट के समायोजित सकल राजस्व पर हाल के फैसले से कंपनी पर वैध बकाये के बारे में पुरवार ने कहा कि वित्तीय दबाव परिदृश्य को देखते हुए हमने सरकार से बकाया वसूली पर पुनर्विचार करने या कंपनी को जो राशि देनी है, उस राशि के बराबर इक्विटी पूंजी डालने को कहा है.
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की परेशानी बड़ी, मंत्री पद के लिए लॉबिंग शुरू
सीबीआई : दुष्कर्म आरोपी गुजरात के एक शिक्षक का मिला अहम सुराग, छुपने के ठिकाने हुए चिन्हित
राज्यों को मुआवजे के भुगतान में हुई देरी, जीएसटी परिषद की बैठक में बनाया जाएगा नया प्लान