चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने पहली सूची में 41 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है और 24 अक्टूबर को परिणाम आने है. लेकिन बीएसपी ने अभी सिर्फ 41 सीटों पर ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है.
इससे पहले मायावती ने हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की जेजेपी से गठबंधन का ऐलान किया था, किन्तु बाद में इससे इनकार कर दिया था. इसके बाद कांग्रेस नेताओं की मायावती से मुलाकात को लेकर भी खबरें मीडिया में आई थी. ऐसी खबर थी कि 8 सितंबर को कांग्रेस नेता भूपिंदर हुड्डा और कुमारी शैलजा ने बीएसपी अध्यक्ष मायावती के साथ बैठक की थी. यह बातचीत देर रात लगभग आधे घंटे चली थी. बता दें कि 6 सितंबर को जेजेपी से बसपा ने गठबंधन तोड़ दिया था.
आपको बता दें कि लगभग 2 महीने पहले बसपा और दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी ने गठबंधन किया था, किन्तु यह गठबंधन चुनाव से पहले ही टूट गया. बसपा चीफ मायावती ने जेजेपी से गठबंधन तोड़ने का ऐलान करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में अकेले के दम पर मुकाबला करेगी.
साकेत कोर्ट में गौतम गंभीर के खिलाफ दाखिल हुई चार्जशीट, ये है पूरा मामला
तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या ने राबड़ी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- खाना नहीं देते हैं...
विस उपचुनाव के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, किया 32 नामों का ऐलान