गाजियाबाद : बसपा के राज्य सभा सांसद नरेन्द्र कश्यप की मुश्किलें दिनों दिन बढती ही जा रही है. बहू की हत्या के आरोप में जेल में बंद सांसद को अब बसपा पार्टी प्रमुख मायावती ने पार्टी से निकाल दिया है. 6 अप्रैल को कश्यप की बहू हिमांशी की गोली लगने से मौत हो गई थी. कश्यप परिवार पर हिमांशी की हत्या का आरोप है और वह जेल में है.
इधर इस मामले से पार्टी की बदनामी और आगामी विधान सभा चुनाव पर पड़ने वाले असर को देखते हुए नरेन्द्र कश्यप और मृतका हिमांशी के पिता हीरालाल कश्यप को भी पार्टी से निकाल दिया गया है. हीरालाल भी यूपी में मंत्री रह चुके हैं. उधर बसपा विधायक सुरेश बंसल का कहना है कि सांसद नरेन्द्र कश्यप को सिर्फ राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया गया है.
जांच में सामने आया कि हिमांशी ने ख़ुदकुशी नहीं की, बल्कि उसकी हत्या हुई है. हिमांशी की मौत की जांच आगरा की विधि विज्ञान प्रयोगशाला में की जा रही है. अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार हिमांशी की हत्या ही की गई है.