यूपी में बढ़ते जुर्म पर बोलीं मायावती- 'क्या यही है सरकार का रामराज्य ?'

यूपी में बढ़ते जुर्म पर बोलीं मायावती- 'क्या यही है सरकार का रामराज्य ?'
Share:

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने एक बार फिर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोला है. मायावती ने योगी सरकार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर कहा कि क्या यही सरकार का रामराज्य है ? हालांकि, इस पर भाजपा की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

मायावती ने आज अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''यूपी के सीतापुर में नाबालिग दलित के साथ गैंगरेप, चित्रकूट में बंधुआ मजदूरी न करने पर युवक की हत्या व उसके बेटे का हाथ तोड़ना व गोरखपुर में डबल मर्डर आदि जघन्य घटनाओं की बाढ़ आई हुई है. क्या यही है सरकार का रामराज्य? दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, बीएसपी की यह मांग है.' उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के बाद से उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आपराधिक घटनाएं बढ़ना शुरू हो गई हैं. पिछले कुछ दिनों में बहुत सारी आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं. ऐसे में विपक्षी नेता बढे अपराध को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते रहते हैं.

हाल ही में सीतापुर जिले में तंबौर इलाके के अंतर्गत आने वाले एक गांव में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां गांव के एक युवक ने लड़की को घर में अकेला पाकर उसके साथ बलात्कार किया. फिलहाल, इस मामले में पुलिस की कार्यवाही जारी है. इसी तरह चित्रकूट में बंधुआ मजदूरी से इंकार करने पर दबंगों ने युवक की हत्या कर दी और उसके बेटा का हाथ तोड़ दिया. स्वयं सीएम के गृहजिले गोरखपुर में डबल मर्डर से सनसनी फैली हुई है.

वायदा बाजार: लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम भी गिरे

NEET 2020 Exam: एनटीए ने जारी किये परीक्षा केंद्र, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

भारत-चीन के रिश्ते बिगड़े तो ऑटो, कॉस्मेटिक सहित हर क्षेत्र में पड़ेगा गहरा असर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -