आज पेश किये गए देश के आम बजट में 93 साल के तिहास में पहली बार रेल बजट भी शामिल था. इस बजट में हर क्षेत्र के लिए कई अहम् योजनाओ की घोषणा की गयी है. अगर आप किसी वजह से बजट नहीं देख पाए हो तो कोई बात नहीं. हम ख़ास आपके लिए बजट से जुडी कुछ अहम् घोषणाए लेकर आये है.
- 3 लाख रूपए की सालाना आय पर अब नहीं लगेगा टैक्स.
- 2019 तक 1 Cr मकान बनाए जाएंगे
- रेलवे सुरक्षा के लिए 1 लाख करोड़
- PM आवास योजना के लिए 23 हज़ार करोड़ का आवंटन
- सीबीएसई/AICTE नहीं लेंगे प्रवेश परीक्षा
- IIT/ मेडिकल के लिए नयी परीक्षा बॉडी का निर्माण.
- किसानों के लिए 10 लाख करोड़ का क़र्ज़ आवंटन
- 50 करोड़ की टर्न ओवर वाली कंपनियों पर 25 फीसदी टैक्स
- किसानों के लिए किसानों को 10 लाख करोड़ का क़र्ज़
- 2019 तक सभी भारतीय ट्रेनों को बायो टॉयलेट सुविधा युक्त किया जायेगा.
रेलवे बजट 2017 : मानव रहित क्रासिंग अब इतिहास, 1 लाख करोड़ रेलवे सुरक्षा फण्ड में
बजट 2017 : देश में टेक्स बचाने वाले लोगो की संख्या ज्यादा
बजट 2017 : आम बजट से अब आम जनता की समस्याओं का होगा समाधान
देश का बजट: अर्थव्यवस्था से जुडी अहम् घोषणाए